यूपी में हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी रैकेट का भंडाफोड़, वेबसाइट के जरिए ग्राहकों से ऐसे होती थी डील

Published : Jun 01, 2021, 09:09 PM ISTUpdated : Jun 02, 2021, 01:14 AM IST
यूपी में हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी रैकेट का भंडाफोड़, वेबसाइट के जरिए ग्राहकों से  ऐसे होती थी डील

सार

पुलिस के मुताबिक बताया कि इन लोगों ने सुबह ही होटल बुक कराया था। होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि इनमें कई लड़के यहां अक्सर आते रहते हैं। दो कमरों में चार लड़कियां दो दिन से रुकी हुई थी।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । एक हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी रैकेट का मंगलवार को भंडाफोड हुआ है। गोमतीनगर के विकल्प खंड स्थित एक होटल से पुलिस ने उज्बेकिस्तान की दो और दिल्ली की चार लड़कियों को पकड़ा है। इनका कनेक्शन इंटरनेशनल जिस्म फरोशी रैकेट से भी है।

ऐसे होती थी डील
पुलिस के अनुसार किसी वेबसाइट की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस्म फरोशी रैकेट चल रहा है। वेबसाइट हैंडल करने वाले आईटी एक्सपर्ट की तलाश में साइबर सेल को लगाया गया है। ग्राहक साइट के माध्यम से उससे संपर्क करते थे। इसके बाद लड़कियों की तस्वीरें और रेट ग्राहकों को वह व्हाट्सएप पर भेज देता था। इसके बाद लड़की को ग्राहक के बताए पते पर भेज दिया जाता था।

होटल मालिक और मैनेजर से पूछताछ
पुलिस होटल के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार वेबसाइट की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रैकेट चल रहा था। पुलिस के छापे के दौरान अफरातफरी में चार लड़के मौके से भाग निकले, जबकि तीन कमरों में मिली दो विदेशी युवतियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें दो लड़कियां पंजाब की है। फरार लड़कों की तलाश में दबिश भी दी गई है।

सुबह से बुक कराया गया था होटल
पुलिस के मुताबिक बताया कि इन लोगों ने सुबह ही होटल बुक कराया था। होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि इनमें कई लड़के यहां अक्सर आते रहते हैं। दो कमरों में चार लड़कियां दो दिन से रुकी हुई थी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन