नहीं होगी आजम खां की गिरफ्तारी, कोर्ट ने 29 FIR पर लगाई रोक

समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।  बुधवार को हाईकोर्ट ने आज़म खां की और से की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ दर्ज 29 एफआईआर पर रोक लगा दी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब इन मामलों में आजम खां की गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है।

प्रयागराज (UTTAR PRADESH ).समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।  बुधवार को हाईकोर्ट ने आज़म खां की और से की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ दर्ज 29 एफआईआर पर रोक लगा दी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब इन मामलों में आजम खां की गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है। जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीन कब्जा करने से लेकर चोरी लूट व मारपीट के मामलों में आज़म खां के खिलाफ कई लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व मंत्री व रामपुर लोकसभा सीट से सपा सांसद आजम खां पर एक के बाद एक 84 मुकदमे दर्ज किए गए थे। ये मुकदमे अलग-अलग मामलों को लेकर दर्ज किए गए थे। इसके बाद सांसद आजम खां ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका देकर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी।याचिका पर हाईकोर्ट में जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस मंजू रानी चौहान की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई करने के बाद बेंच ने आजम के खिलाफ हुए 29 एफआईआर पर रोक लगा दी। कानून के जानकारों के मुताबिक़ अब उन्हें इस आधार पर दूसरे मुकदमों में भी राहत मिल सकती है। 

Latest Videos

बकरी चोरी समेत दर्ज हो चुके हैं 84 मुकदमे 
 लोकसभा चुनाव के बाद आज़म खान पर 84 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसमें किसानो ने जौहर यूनिवर्सिटी के लिए आजम द्वारा उनकी जमीनों पर जबरन कब्जा किए जाने के लगभग 30 मुकदमें दर्ज कराए हैं। इसके अलावा भी आज़म खां पर चोरी, डकैती, बकरी चोरी, भैंस चोरी के कई मुकदमे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यही नहीं आज़म के अलावा उनके दोनों बेटों और पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह