दबंगों के डर से पलायन को मजबूर हुआ पीलीभीत का हिंदू परिवार, घर के बाहर इस पोस्टर को लगाने की है तैयारी

यूपी के पीलीभीत जिले में एक परिवार पलायन करने को मजबूर है। ऐसा इसलिए क्योंकि काफी समय से उस परिवार को परेशान किया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि चार महीने पहले गांव के मुस्लिम लड़कों ने बछड़ा चुराकर मार डाला था। 

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के जिले पीलीभीत में दबंगों के डर से एक हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हो गया है। परिवार के लोग इस कदर परेशान है कि उन्होंने अपने घर के बाहर पोस्टर पलायन का पोस्टर तक लगा दिया है। शहर के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रसिया खानपुर का मामला है। यहां के रहने वाली कृष्णा देवी ने गांव के चार मुस्लिम लड़कों पर उसका बछड़ा चोरी करने तथा उसको काट कर खा जाने का आरोप लगाया था लेकिन यह मामला चार महीने पुराना है।

पीड़िता ने चार महीने इन पर लगाया था आरोप
महिला ने चार महीने पहले पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही आबिद हुसैन, रईस, जिलेदार व मुन्ने खां पर आरोप लगाया था। इन सब पर आरोप था कि जब वह अपने बछड़े को खेत में चरने के लिए छोड़कर आई थी तो ये सभी लोग उसको बछड़े को चुरा ले गए। उसके बाद उसे काटकर खा गए। पीड़िता ने अपनी तहरीर में यह भी लिखा था कि इस बात का खुलासा आबिद हुसैन के 12 वर्षीय बेटे ने ही किया था। पर दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़ित महिला को थाने से भगा दिया और चारों अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज नहीं किया।

Latest Videos

10 अगस्त तक इंतजार करने की कहीं बात
पीड़िता को न्याय न मिलने पर मजबूरन बरेली चली गई। वहां उसने एडीजी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उसने कहा कि न्याय न मिलने पर वह अपने मकान के बाहर घर को बेचना का पोस्टर लगा देगी। उस पोस्टर में 10 अगस्त तक इंतजार करने की बात कही गई है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले में आपसी विवाद बता रही है। क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में मकान बेचने को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। फिलहाल महिला की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है और जांच की जा रही है।

कभी पत्थर मार कर तोड़े शीशे, कभी घर पर किया पथराव, कानपुर में पलायन को मजबूर हुआ हिन्दू परिवार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts