लखनऊ जेल में बंद गैगेंस्टर ने सर्किल अफसर और लंबरदार पर लगाए गंभीर आरोप, किया ये शर्मनाक काम

जिला कारागार लखनऊ में बंद एक गैंगेस्टर ने जेल कर्मियों पर गंदा काम करने का आरोप लगाया है। गैंगेस्टर ने कारागार के चक्राधिकारी व लंबरदार पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय में अर्जी दी है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2022 1:31 PM IST

लखनऊ: जिला कारागार के अंदर तमाम तरह के मामले सामने आते रहते है। जेल में बंद कैदियों के कारनामे तो आपने कई बार सुने होंगे लेकिन इस बार जेल में बाद एक गैंगेस्टर ने कारागार के चक्राधिकारी व लंबरदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  गैंगेस्टर ने अर्जी में विशेष अदालत से इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है। साथ ही अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

जेल कर्मियों पर गंदा काम करने का आरोप 
जिला कारागार लखनऊ में बंद एक गैंगेस्टर ने जेल कर्मियों पर गंदा काम करने का आरोप लगाया है। गैंगेस्टर ने कारागार के चक्राधिकारी व लंबरदार पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय में अर्जी दी है।  गैंगेस्टर के अधिवक्ता मधुकर मिश्रा के मुताबिक दो अगस्त को अदालत ने इस अर्जी पर जेल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया था। 

तीन अगस्त को जेल अधीक्षक उपस्थित नहीं हुए। लिहाजा विशेष अदालत ने उनके इस कृत्य को अदालत के आदेश की अवमानना करार दिया। साथ ही उन्हें पांच अगस्त को इस मसले पर व्यक्तिगत रूप से तलब कर लिया। शुक्रवार को आदेश के अनुपालन में जेल अधीक्षक उपस्थित हुए और अपना स्पष्टीकरण भी दिया। विशेष अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है

आधिकारी ने जेल के अंदर मार डालने की धमकी
थाना विभूतिखंड से गैंगेस्टर के मामले में निरुद्ध अभियुक्त के साथ यह कथित घटना 26 जुलाई की है। कहा गया है कि वह गिड़गिड़ाता रहा लेकिन बारी बारी जबरिया उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया। उसने अर्जी में धमकी देने का भी आरोप लगाया है। उसे च्रकाधिकारी ने धमकी दी है कि यदि इसकी शिकायत किसी से भी करोगे, तो तुम्हें जेल में फांसी लगाकर मार डालेंगे। 

लखनऊ जेल से सामने आ चुके हैं पहले भी ऐसे मामले
लखनऊ जेल में पहले भी बंदियों के साथ अभद्रता की शिकायतें आई हैं। बहुचर्चित पूर्व सीएमओ डा. वाइएस सचान की भी जेल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सीबीआइ की विशेष अदालत ने हाल में ही सचान की मौत का हत्या और हत्या की साजिश माना है। इस प्रकरण की सुनवाई अभी जारी है। सोमवार को न्यायालय ने इस मामले से जुड़े तत्कालीन अफसरों को तलब किया है। 

रायबरेली में हुई अनोखी चोरी, मट्ठा पीने के साथ-साथ देशी घी और अचार भी ले गए, जानें पूरा मामला
 

Share this article
click me!