
लखनऊ (Uttar Pradesh). विश्व हिंदू महासभा के नेता रणजीत बच्चन की हत्या के बाद उनकी पत्नी कालिंदी शर्मा ने योगी सरकार से 50 लाख रुपए, एक आवास और सरकारी नौकरी की मांग की है। यही नहीं, उन्होंने असलहे को रिन्यू भी करने की मांग की है। बता दें, रविवार को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मॉर्निंग वॉक के दौरान रणजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हिंदू नेता की पत्नी ने कही ये बात
देर शाम जब रणजीत का शव उनके आवास पर पहुंचा तो पत्नी कालिंदी बिलख कर रो पड़ीं। उन्होंने कहा, मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से यही कहना चाहती हूं कि हिंदुत्व का एक सिपाही चला गया। उसे कफन में एक भगवा कपड़ा दे दें। मैं समाज सेवा करती थी और जो भी मिलता था उसे समाज में लगा देती थी। हम हिंदुओं को जगाते थे, सोशल काम करते थे। घरों से कपड़े इकट्ठा कर गरीब बच्चों को देते थे। यही हमारा काम था। मैं चाहती हूं कि मेरा असलहा सरकार रिन्यूअल करवा दे। मेरे रहने की कोई जगह उपलब्ध करवा दें। रोजगार की व्यवस्था करने के साथ आर्थिक मदद कर दें। मेरे पास कुछ भी पैसा नहीं बचा है।
सीसीटीवी में दिखा शॉल ओढ़े एक शख्स
रणजीत हजरतगंज के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिखे। उनके पीछे एक शख्स शॉल ओढ़े चल रहा है। पुलिस शॉल ओढ़े शख्स को संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।