शादी के कार्ड में छपवाया ये मैसेज, बोले लोगों को इसके बारे में सही जानकारी होना जरूरी

नागरिकता कानून को लेकर एक ओर जहां देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, एक शख्स ने शादी के कार्ड में सीएए और एनआरसी के समर्थन में मैसेज छपवाया है। यही नहीं, लोगों को कार्ड बांटते समय भी ये सीएए और एनआरसी के बारे में लोगों को बता रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2020 11:21 AM IST / Updated: Jan 18 2020, 04:54 PM IST

संभल (Uttar Pradesh). नागरिकता कानून को लेकर एक ओर जहां देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, एक शख्स ने शादी के कार्ड में सीएए और एनआरसी के समर्थन में मैसेज छपवाया है। यही नहीं, लोगों को कार्ड बांटते समय भी ये सीएए और एनआरसी के बारे में लोगों को बता रहे हैं।

क्या है पूरा मामला
संभल जिले के चंदौसी के गुरु तेग बहादुर कॉलोनी के रहने वाले अशोक मिश्रा के बेटे मोहित की 3 फरवरी को शादी है। शादी के लिए छपवाए गए कार्ड में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर मैसज छपवाया है। अशोक कार्ड बांटते समय भी लोगों को इसकी जानकारी दे रहे हैं। रोडवेज कर्मी अशोक कहते हैं, सीएए और एनआरसी का विरोध बिल्कुल गलत है। लोगों के मन में इसको लेकर गलत जानकारियां हैं। गलत सोच के चलते लोग बवाल कर रहे हैं। यहीं से मेरे मन में यह ख्याल आया कि क्यों न कार्ड में मैसेज छपवाकर लोगों का जागरूक किया जाए। 

शादी के कार्ड के अलावा ये है प्लान
अशोक कहते हैं, हम कार्ड बांटते समय भी रिश्तेदारों और अन्य लोगों को इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। ताकि लोगों को सच्चाई पता चल सके। हम 3 फरवरी को होने वाली शादी में शादी स्थल पर भी सीएए व एनआरसी के समर्थन में पोस्टर व बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश करेंगे। 

Share this article
click me!