हिस्ट्रीशीटर के भांजे ने दी कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

Published : Sep 08, 2020, 02:10 PM IST
हिस्ट्रीशीटर के भांजे ने दी कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

सार

यूपी के प्रतापगढ़ में हिस्ट्रीशीटर सभापति यादव के भांजे चंदन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चंदन यादव खुलेआम योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह को जान से मारने की धमकी देता दिखाई दे रहा है

प्रतापगढ़(Uttar Pradesh). यूपी के प्रतापगढ़ में हिस्ट्रीशीटर सभापति यादव के भांजे चंदन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चंदन यादव खुलेआम योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह को जान से मारने की धमकी देता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि चंदन यादव ने खुद ही इस वीडियो को वायरल किया है। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। लेकिन दो दिन बाद भी मामले में गिरफ़्तारी न होने से मोती सिंह के समर्थकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि चंदन यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के बीच कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का एनकाउंटर करने की धमकी दे रहा है। वीडियो में वह कह रहा है कि अगर मेरे मामा को कुछ हुआ तो मोती सिंह का  एनकाउंटर कर दूंगा। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर सभापति यादव के खिलाफ एनकाउंटर की साजिश का आरोप चंदन यादव मंत्री मोती सिंह पर लगा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री समर्थकों में आक्रोश
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दबंग युवक चंदन यादव के विरुद्ध आईटी एक्ट, धमकी समेत गंभीर धाराओं में आसपुर देवसरा थाने में केस दर्ज किया है। उधर केस दर्ज होने के दो दिन बाद भी आरोपी की गिरफ़्तारी ने होने से मंत्री के समर्थको में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक