गले में तख्ती डाल दुल्हनियां संग SP ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, कहा- वचन देकर शादी की है, अब सुधरना चाहता हूं

उत्तर प्रदेश के जिले फर्रुखाबाद में नवविवाहिता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां पर हिस्ट्रीशीटर ने तख्ती में काफी कुछ लिखकर पुलिस से गुजारिश कर वचन लिया है। तो वहीं पुलिस का कहना है कि घटनाओं में संलिप्तता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Pankaj Kumar | Published : May 11, 2022 8:29 AM IST / Updated: May 11 2022, 04:08 PM IST

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्याथ के दूसरे कार्यकाल में अपराधियों पर चल रहे बुलडोजर समेत अपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए कानून व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। तो वहीं राज्य में अपराधियों पर चल रहे शिकंजे को लेकर हिस्ट्रीशीटरों में कही न कहीं खौफ जरूर है। इसी वजह से पहले भी कुछ अपराधियों ने थाने में पहुंचकर खुद को सरेंडर किया था। वहीं इसी कड़ी में फर्रुखाबाद से भी ऐसा ही मामला सामने आ रहा है।

हिस्ट्रीशीटर की तख्ती में लिखा था इतना कुछ
शहर में एक नवविवाहिता जोड़ा फर्रुखाबाद एसपी कार्यालय पहुंचा। यहां पर तख्ती गले में डालकर हिस्ट्रीशीटर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। उस तख्ती में लिखा था कि मैं लकी पाल हिस्ट्रीशीटर हूं, मेरी सभी मुकदमों में जमानत हो चुकी है। मैंने शादी कर ली है, अब सुधरना चाहता हूं। कृपया जानामाल की राहत प्रदान करें। तख्ती में इतना लिखकर हिस्ट्रीशीटर लकी पाल मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ एसपी कार्यालय में गुहार लगाने पहुंचा।

Latest Videos

आरोपी लकी से वचन लेकर महिला ने की शादी
जिले के अंगूरीबाग निवासी पति लकी पाल के साथ आई उसकी पत्नी काजल ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को बताया कि उसने अपने पति लकी पाल से वचन लिया है कि वह कभी किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। उसके द्वारा दिए गए वचन के बाद दोनों ने दो मई को शीतला माता मंदिर में लकी पाल से शादी की है। हिस्ट्रीशीटर की पत्नी काजल आगे कहती है कि जो मुकदमे चल रहे हैं, उन सब पर नियत तारीख पर पति लकी पाल न्यायालय जाएगा और पुलिस की मदद करेगा लेकिन पुलिस परेशान नहीं करेगी।

हिस्ट्रीशीटर लकी के ऊपर दर्ज है ये मुकदमा
हिस्ट्रीशीटर की पत्नी काजल ने बताया कि उसका पति 20 अप्रैल को जेल से छूटकर आया है। लेकिन अब वह अपराधिक घटनाओं से वास्ता नहीं रखता है। इसके बावजूद पुलिस उसको परेशान कर रही है। आगे बताया कि किसी चोरी की घटना में लकी पाल का नाम रख दिया गया है। वहीं लकी पाल ने बताया कि उसके ऊपर हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी आदि मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज है लेकिन अब वह सुधरना चाहता है।

घटनाओं में पाई गई संलिप्तता तो होगी कार्रवाई
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ आया था। हिस्ट्रीशीटर की पत्नी काजल ने शपथ पत्र दिया कि उसके पति अब कभी अपराध नहीं करेंगे। वो अब आम लोगों की तरह जीना चाहता है, यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन हिस्ट्रीशीटर की वजह से पुलिस अभी भी निगरानी रखेगी। लेकिन अगर भविष्य में अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

देवरिया: प्रॉपर्टी को लेकर उठे विवाद का निकला खौफनाक परिणाम, सौतेले भाई ने रिश्ते को किया शर्मसार

मिट्टी के बर्तन की हुई तलाशी तो ग्रामीणों में मचा हड़कंप, जहरीले सांपों का झुंड देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

मेरठ में शादी के दौरान रोटी बना रहे युवक ने की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts