अपराध की दुनिया में बदल रहा असलहों का शौक, कार्बाइन लेकर घूम रहे बदमाश, पहले भी हो चुकी है बरामद

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान को कार्बाइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बदमाशों के पास से कार्बाइन बरामद हो चुकी है। 

गोरखपुर: अपराध की दुनिया में अपनी धाक जमाने के लिए जुटे बदमाशों की पसंद अब कार्बाइन बन चुकी है। पहले जहां अपराधी रिवाल्वर और पिस्टल को तवज्जों देते थे वहीं अब वह कार्बाइन को पसंद कर रहे हैं। पकड़े गए ग्राम प्रधान से पहले भी कई अन्य बदमाशों के पास से कार्बाइन बरामद हो चुका है। 4 साल पहले कैंट थाना पुलिस के द्वारा कमिश्नर आवास के सामने हुई फायरिंग की घटना में भी आरोपी ब्लॉक प्रमुख को कार्बाइन के साथ ही गिरफ्तार किया गया था। 

समय बदलने के साथ बदला  असलहों का शौक
तकरीबन दो दशक पहले अपराधी 312 और 315 बोर का तमंचा रखना पसंद करते थे। हालांकि जैसे-जैसे समय बदला तो असलहों का शौक भी बदल गया। इसके बाद बदमाशों को कार्बाइन पसंद आने लगी। मारक क्षमता अधिक होना, हल्का होने के चलते रखने में आसानी होना समेत इसकी कई खासियत हैं। यह लैपटॉप बैग में भी आसानी से आ जाती है और इसमें पिस्टल की गोली भी इस्तेमाल हो जाती है। लिहाजा बदमाशों को इसके कारतूस के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ता है।

Latest Videos

पहले भी कई बदमाशों के पास मिल चुकी है कार्बाइन 
साल 2018 में ब्लॉक प्रमुख के पास से कैंट पुलिस ने कार्बाइन बरामद की थी। वहीं 2005 में कोतवाली पुलिस ने गगहा के दो बदमाशों को भी कार्बाइन के साथ ही गिरफ्तार किया था। इससे पहले 2004 में चिलुआताल के एक नेता की कार से भी पुलिस टीम को कार्बाइन बरामद हुई थी। इसके अलावा हरपुरबुदहट क्षेत्र के संजय यादव के पास से भी कार्बाइन को बरामद किया गया था। यही नहीं एसटीएफ की टीम ने पूर्वांचल के कई बदमाशों के कब्जे से कार्बाइन बरामद की है। 

ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के बाद वायरल हुई फोटो 
हाल ही में कार्बाइन के साथ पकड़े गए ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह ने बीते दिनों अपने फेसबुक अकाउंट से सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के साथ तस्वीर साझा की थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह तस्वीर उस दौरान काफी चर्चाओं में आई जब ग्राम प्रधान के घर से कार्बाइन बरामद की गई। 

क्या है मामला 
गोरखपुर की पुलिस ने सपा के पूर्व प्रदेश सचिव कुंवर प्रताप सिंह के बेटे और मतौली के प्रधान विजय प्रताप सिंह को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। उसे जेल भेजा गया है। आरोपी प्रधान पर पुलिस ने 7/27 आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई है। दरअसल वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस ने पड़ताल की और बताया कि वीडियो 16 नवंबर 2018 का है। गांव में ही मुंडन का कार्यक्रम था जहां आरोपी विजय प्रताप सिंह ने कार्बाइन से फायरिंग की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।  

आंचल हत्याकांड: रिश्ते के हैरान करने वाले सच आए सामने, पहली रात को ही पति ने शुरू कर दिया था घिनौना काम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar