मेथी के धोखे में बना दी गांजे की सब्जी, खाते ही बेहोश हुआ पूरा परिवार; सब्जी विक्रेता गिरफ्तार

Published : Jul 01, 2020, 12:48 PM IST
मेथी के धोखे में बना दी गांजे की सब्जी, खाते ही बेहोश हुआ पूरा परिवार; सब्जी विक्रेता गिरफ्तार

सार

यूपी के कन्नौज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार को सब्जी विक्रेता ने मेथी मांगने पर गांजा दे दिया। उस परिवार ने भी मेथी के धोखे में गांजे की सब्जी बनाकर खा लिया। सब्जी के खाते ही पूरा परिवार बेहोश हो गया

कन्नौज(Uttar Pradesh). यूपी के कन्नौज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार को सब्जी विक्रेता ने मेथी मांगने पर गांजा दे दिया। उस परिवार ने भी मेथी के धोखे में गांजे की सब्जी बनाकर खा लिया। सब्जी के खाते ही पूरा परिवार बेहोश हो गया। पूरे परिवार के बीमार होने पर हडकंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उन्हें मेथी की सब्जी की जगह गांजे की सब्जी मिली। जिसके बाद पुलिस ने सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है ।

मामला कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव का है। यहां बीते शनिवार को एक सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग ने गांव में रहने वाले ओमप्रकाश के बेटे नितेश को सूखी मेथी बताकर गांजा दे दिया। घर जाकर नितेश ने भाभी पिंकी को वह गांजा दे दिया। शाम करीब चार बजे पिंकी ने गांजे को सूखी मेथी समझ कर सब्जी बना दी। करीब पांच बजे ओम प्रकाश, बेटे नितेश, मनोज कमलेश, पिंकी और आरती ने सब्जी खाल ली। थोड़ी देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। पूरा परिवार सब्जी खाकर बेहोश हो गया। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सब्जी विक्रेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
पड़ोसियों ने इसकी जानकारी सदर कोतवाली प्रभारी नागेंद्र कुमार पाठक को दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कढ़ाई में रखी सब्जी व बिना पके गांजे को कब्जे में ले लिया है। इसके बाद सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग को हिरासत में लिया है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि मजाक में उसने गांजे को मेथी बताकर दे दिया था। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन