यूपी-बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में बढ़ी छुट्टियां, शीतलहर के चलते लखनऊ में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

Published : Jan 09, 2023, 09:52 AM ISTUpdated : Jan 09, 2023, 10:39 AM IST
यूपी-बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में बढ़ी छुट्टियां, शीतलहर के चलते लखनऊ में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

सार

यूपी में कड़ाके की शीतलहर औऱ कोहरे को देखते हुए सरकार ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि इस दौरान कक्षा 9 से 12 तक ऑनलाइन क्लासेज आयोजित की जाएंगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड को मद्देनजर रखते हुए यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों में अवकाश को लेकर नोटिस जारी किया गया था। वहीं अन्य जिलों में डीएम द्वारा एक आधिकारिक नोटिस जारी की गई है। मौसम की मार से हर उम्र के लोग प्रभावित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जारी नोटिस के अनुसार, कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज दी जाएंगी। यदि किसी कारणवश कक्षाएं संचालित नहीं होने पर 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाएगा। बता दें कि नोटिस के मुताबिक 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्री-बोर्ड प्रायोगिक कक्षाएं चलेंगी। 

अन्य राज्यों में भी जारी हुआ स्कूल बंद करने का आदेष
बता दें कि नोटिस में कहा गया है कि स्कूलों में यूनिफॉर्म की कोई बाध्यता नहीं होगी। सभी छात्र किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहन सकते हैं। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने के कारण पटना समेत पूरे बिहार में भी स्कूल को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं कई राज्यों के शिक्षा विभागों ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि झारखंड सरकार ने रविवार को कक्षा केजी से 7वीं तक सरकारी औऱ प्राइवेट स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने का नोटिस जारी किया था। जिसके बाद 16 जनवरी से कक्षाएं फिर से नियमित रूप से चलेंगी। झारखंड में 14 जनवरी तक केजी से कक्षा 5 तक के स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बीते शनिवार को 14 जनवरी तक 10वीं तक की निजी औऱ प्राइवेट स्कूल बंद करने का नोटिस जारी किया था। 

9 जनवरी के बाद ठंड से मिलेगी राहत
आईएमडी के अनुसार, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गंभीर शीत लहर की स्थिति बहुत अधिक रहने की संभावना है। आईएमडी ने बीते शनिवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 24 से 48 घंटों के लिए कड़ाके की ठंड की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया। शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आईएमडी के एक मौसम वैज्ञानिक आरके जेननमनी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। वहीं 9 जनवरी के बाद से लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलेगी।

मुख्तार अंसारी की सजा पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर