यूपी में डेढ़ लाख जगह होगा होलिका दहन, CM योगी की ये चेतावनी

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डीएम-सपी के साथ समीक्षा की। सीएम ने टू टूक कहा है कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम व एसपी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीएए के विरोध में जिन जिलों में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए थे, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने को निर्देश दिया। 

लखनऊ (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश में करीब डेढ़ लाख स्थानों पर होलिका दहन होता है। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बीती रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डीएम-सपी के साथ समीक्षा की। सीएम ने टू टूक कहा है कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम व एसपी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीएए के विरोध में जिन जिलों में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए थे, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने को निर्देश दिया। 

पुलिस अधिकारी करें सीधा संवाद
सीएम योगी ने कहा कि खासकर सभी जिलों में पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए। कहीं कोई विवाद है तो उसे समय से ही निस्तारित करा लिया जाए। सभी संप्रदाय के लोगों से पुलिस अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एडीजी जोन व आइजी/डीआइजी रेंज जिलों में कैंप करके स्थानीय विवादों का लिखित निस्तारण कराएं। 

Latest Videos

सीएम ने दिए ये निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि होली के अवसर पर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। जुलूस व शोभायात्रा के मार्गों का भ्रमण कर लिया जाए और कहीं कोई नई परंपरा न पड़ने दी जाए। पुलिस अधिकारियों को ऐसे सभी जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त सुनिश्चित कराने को कहा गया है। ऐसे लोगों पर भी सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य