कोरोना वायरसःयूपी में हाई अलर्ट, 12 देशों से आने वालों पर विशेष नजर, इन 4 देशों में न जाने की सलाह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को विशेष सर्तकता बरतने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। 

Ankur Shukla | Published : Mar 4, 2020 4:01 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की लैब में आगरा के 6 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी सरकार ने 12 देशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। इनमें चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, साउथ कोरिया, जापान, मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, नेपाल, इटली और ईरान शामिल हैं। यहां से आने वालों को 28 दिन होम आइसोलेशन में ही रहना होगा। वहीं, लोगों को इटली, ईरान, सिंगापुर और कोरिया न जाने की हिदायत दी गई है।

सीएम ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को विशेष सर्तकता बरतने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। 

मंत्री की अगुवाई में 23 सदस्यीय राज्य स्तरीय कमेटी गठित
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से बचाव व प्रभावी नियंत्रण के लिए 23 सदस्यीय राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। आउटब्रेक रिस्पांस के लिए गठित इस कमेटी की आपात बैठक भी हुई। 

ये हेल्पलाइन नंबर जारी
कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या समस्या के समाधान लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145 पर संपर्क किया जा सकता है।

633 लोगों को आइसोलेशन पर रखने का फैसला
स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक चीन सहित कोरोना वायरस से संक्रमित देशों से यात्रा कर लौटे करीब 2698 यात्रियों को चिह्नित किया गया है। इसमें से 1570 संदिग्ध मरीजों ने 28 दिनों तक होम आइसोलेशन (पूरी सर्तकता के साथ घर पर) में रखे जाने की मियाद पूरी कर ली है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं, 633 अन्य लोगों को मंगलवार को चिह्नित कर 28 दिनों के लिए होम आइसोलेशन पर रखने का फैसला लिया गया है।

Share this article
click me!