होमगार्ड वेतन घोटाला: नोएडा ऑफिस में जलााए गए अहम सबूत, कमांडेंट सहित 6 गिरफ्तार;CM ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी लगाकर करोड़ों रुपए के घोटाले के बाद सबूतों को नष्ट करने के आरोप में मामले के कमांडेंट सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें, करीब 7 दिन पहले यूपी के नोएडा में होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी दिखाकर वेतन में बड़ा घोटाला करने की बात सामने आई थी, जिसकी जांच चल रही थी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2019 5:41 AM IST / Updated: Nov 21 2019, 11:15 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी लगाकर करोड़ों रुपए के घोटाले के बाद सबूतों को नष्ट करने के आरोप में मामले के कमांडेंट सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें, करीब 7 दिन पहले यूपी के नोएडा में होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी दिखाकर वेतन में बड़ा घोटाला करने की बात सामने आई थी, जिसकी जांच चल रही थी। इसी बीच सोमवार को नोएडा के होमगार्ड कमांडेंट के दफ्तर में आग लग गई थी, जिसमें घोटाले से संबंधित सभी अहम दस्तावेज जल गए। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

9 की ड्यूटी लगाकर 23 होमगार्डों की होती थी पेमेंट 
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया, गुरुवार को कमांडेंट कृपा शंकर पांडे को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ पर्याप्त सबू मिले हैं। इसने गुडंबा थाने में सिर्फ जुलाई, अगस्त महीने में 5 लाख का गबन किया। जांच में पता चला कि सिर्फ 9 होमगार्ड ड्यूटी कर रहे थे और 23 होमगार्ड की पेमेंट हुई। कृपा से पहले बुधवार को पांच अधिकारियों व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था, इनमें तत्कालीन कमांडेंट होमगार्ड राज नारायण चौरसिया, एडीसी सतीश, प्लाटून कमांडर शैलेन्द्र, मोंटू और सतवीर शामिल हैं।

सिर्फ घोटाले से संबंधित सबूत ही मिटाए गए
एसएसपी वैभव कृष्णा ने बताया, सूरजपुर स्थित होमगार्ड कमांडेंट के दफ्तर में ब्‍लॉक ऑर्गेनाइजर कमरे का ताला तोड़कर साल 2014 तक के दस्तावेज में आग लगाई गई। जिसमें सभी अहम दस्तावेज जल गए। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी मुख्य दीवार फांदकर दफ्तर में गए। उसी आलमारी को खोला, जिसमें हाजिरी रजिस्टर, मस्टर रोल और वेतन संबंधित दस्तावेज रखे हुए थे। इसके बाद सभी दस्तावेजों में आग लगा दी। आग लगने की जानकारी मंगलवार को एक कर्मचारी ने दी थी। 

Share this article
click me!