उरई की धरती से मिशन बुंदेलखंड को धार देंगे गृहमंत्री अमित शाह, संबोधन में विपक्षियों पर साधेंगे निशाना

यूपी के जालौन स्थित उरई में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह का दौरा लगा हुआ है। आपको बता दें कि जिले में पहली बार आ रहे गृहमंत्री अमित शाह उरई की धरती से विधानसभा चुनाव के लिए मिशन बुंदेलखंड को धार देंगे।

जालौन: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव  (UP Vidhansabha Chunav 2022) से पहले पीएम मोदी और अमित शाह (Amit shah) के लगातार दौरे लगे हुए हैं। बीते दिनों पीएम मोदी (PM Modi) के लगे बैक टू बैक दौरों के बाद यूपी के जालौन स्थित उरई में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह का दौरा लगा हुआ है। आपको बता दें कि जिले में पहली बार आ रहे गृहमंत्री अमित शाह उरई की धरती से विधानसभा चुनाव के लिए मिशन बुंदेलखंड को धार देंगे। वह करीब सवा घंटे तक जिले में रहने के साथ ही लगभग 40 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे।

अपने संबोधन में विपक्षियों पर साधेंगे निशाना
इस दौरान वह मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ विरोधियों पर निशाना साधेंगे। जनसभा में करीब एक लाख लोगों के पहुुंचने का दावा भाजपा नेता कर रहे हैं। वर्तमान में जालौन की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। माधौगढ़ से मूलचंद्र निरंजन, कालपी से नरेंद्र सिंह जादौन और सदर सीट से गौरीशंकर वर्मा विधायक हैं। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी भी भाजपा से ही हैं। ऐसे में पूरे जिले में अभी तक भाजपा का कब्जा है। अमित शाह बुंदेलखंड में भाजपा का ग्राफ बरकरार रखने के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरेंगे।

Latest Videos

यह है प्रस्तावित कार्यक्रम
रविवार को दो बजे गांधी इंटर कॉलेज में बने हैलीपैड पर गृहमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरेगा। इसके बाद यहां से वह जीआईसी ग्राउंड पहुंचेंगे। लगभग सवा दो बजे से तीन बजे तक मंच पर रहकर सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद करीब सवा चार बजे गांधी इंटर कॉलेज के मैदान से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार