होमगार्ड की सेवा लेने वाले विभागों को देना होगा एडवांस, जानिए क्या है एक जुलाई से लागू हो रही नई व्यवस्था

यूपी में होमगार्ड स्वंयसेवकों की सेवाएं लेने वाले विभागों को अब छह माह का ड्यूटी भत्ता एडवांस में देना होगा। इसके लिए जिला कमांडेंट की ओर से जानकारी विभागों को दी जाएगी। एडवांस न देने वाले विभागों को होमगार्ड की सेवा नहीं मिलेगी। 

लखनऊ: होमगार्ड स्वंयसेवकों की सेवाओं को लेने के लिए अब विभागों को छह माह का ड्यूटी भत्ता एडवांस देना होगा। वहीं जिन विभागों की ओर से एडवांस नहीं दिया जाएगा उन्हें होमगार्ड की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। इस व्यवस्था को केंद्र व राज्य सरकार के विभागों, संस्थानों, प्राधिकरणों, उद्यमों, स्थानीय निकाय और शैक्षणिक संस्थानों के लिए लागू किया गया है। बताया गया कि इस धनराशि से ही जिला कमांडेंट होमगार्ड को ड्यूटी भत्ता अदा करेंगे। 

जिला कमांडेंट देंगे विभागों को सूचना 
इस नई व्यवस्था को जुलाई 2022 से प्रभावी किया जाएगा। इसकी सूचना विभागों को दे दी जाएगी। यह सूचना जिला कमांडेंट ही विभागों को देंगे। दरअसल होमगार्ड स्वंयसेवकों को दिसंबर 2016 से सितंबर 2019 तक के एरियर का भुगतान किया जाना है। हालांकि उसे विभाग, संस्थान आदि से मिलने में मुश्किल आ रही है। लिहाजा इसे देखते हुए अब एडवांस लेने की व्यवस्था की जा रही है। 

Latest Videos

मुश्किलों के चलते लागू की जा रही नई व्यवस्था 
आपको बता दें कि सितंबर 2019 के बाद से होमगार्डों को 600 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से ड्यूटी भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अपील पर आए फैसले के मुताबिक होमगार्ड मुख्यालय को प्रचलित महंगाई भत्ता जोड़कर दैनिक ड्यूटी भत्ता देने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल मुख्यालय की ओर से आए निर्देश पर जिला कमांडेंट ने बाहरी संस्थानों से संपर्क कर एरियर भुगतान का प्रयास भी किया। हालांकि रिकॉर्ड के सही रखरखना ने होने के चलते या रुचि न लेने के कारण संस्थानों में एरियर का भुगतान हीं किया जा सका। फिलहाल होमगार्ड के एरियर का भुगतान करना है और उसी वजह से संस्थानों में ड्यूटी पर तैनात करने के लिए छह माह का एडवांस भुगतान लेने का निर्णय लिया गया है।

पावरलूम बुनकरों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, बिजली कनेक्शन को लेकर देने जा रही है बड़ी सौगात

प्रयागराज में खड़ी कार का झांसी में कट गया टोल टैक्स, फास्टैग की इस गड़बड़ी से एनएचएआई अफसरों के भी उड़े होश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस