बहन ने की लव मैरिज, गुस्साए भाई ने 8 साल बाद दी ये सजा

Published : Sep 03, 2019, 01:35 PM IST
बहन ने की लव मैरिज, गुस्साए भाई ने 8 साल बाद दी ये सजा

सार

आरोप है कि एक शख्स ने अपनी बहन की बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

रायबरेली. यूपी के रायबरेली में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक शख्स ने अपनी बहन की बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।  

मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले राजेंद्र वर्मा की 23 साल की बेटी अंजू आठ साल पहले गांव के ही संदीप सरोज के साथ भाग गई थी। कुछ दिन बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और लुधियाना में किराए के मकान में रहने लगे। करीब एक साल पहले प्रेमी जोड़ा सलोन क्षेत्र में आकर रहने लगा। सोमवार रात अंजू कुछ महिलाओं के साथ कलकही बाग में गई थी। इसी बीच विवाहिता का चचेरा भाई पंकज वर्मा वहां आ गया और बहन की क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस दौरान विवाहिता के साथ मौजूद महिलाएं वहां से जान बचाकर भाग निकलीं। 

महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि मृतका के परिवारीजनों ने बयान में कहा है कि मृतका का चचेरा भाई पंकज काफी दिनों से उल्टी सीधी हरकतें कर रहा था। वो अंजू की शादी से नाखुश था। आरोपी घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच कराई जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन