लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे, मौके पर पति-पत्नी की हुई मौत

लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़ने वाले गांव में एक भयावह सड़क हादसा हुआ है। जिसमें कार के बेकाबू होने से मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछला बांया टायर फटने के कारण कार अनियंत्रित हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Pankaj Kumar | Published : Apr 24, 2022 4:00 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कन्नावा गांव के निकट शनिवार की शाम भीषण हादसा हुआ। जिसमें बेकाबू कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सीसीटीवी लगे बिजली के पोल से जा भिड़ी। जिसके वजह से मौक पर ही कार में सवार सूबेदार मेजर और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। 

कार के टकराने से परखच्चे उड़े
इस हादसे में टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार अनियंत्रित पिछले बाएं टायर के फटने से हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर सूबेदार और उनकी पत्नी को कार से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना की जांच कर शवों को कब्जे में लिया है।

मृतक पति-पत्नी रीवा के है मूल निवासी 
मध्य प्रदेश प्रांत के रीवां के रहने वाले हनुमानदीन शर्मा (52) शाम को अपनी पत्नी सुभद्रा शर्मा (45) के साथ बाराबंकी से अपने घर वापस रींवा मध्य प्रदेश कार से जा रहे थे। हनुमानदीन शर्मा सेना में सूबेदार मेजर थे और इस समय उनकी तैनाती बाराबंकी में थी। 

पावर स्टेशन के पास कार का बिगड़ा संतुलन
पति-पत्नी की जैसे ही कन्नांवा गांव के पास पावर स्टेशन के करीब पहुंचे तो अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराने के बाद सीसीटीवी लगे खंभे से जा भिड़ी। इस हादसे के बाद पति-पत्नी की मौके पर मृत्यु हो गई। तो वहीं कार के परखच्चे उड़ गए।

मृतक हनुमानदीन के कार्यालय में किया सूचित
ऐसा बताया जा रहा है कार का पिछला बायां टायर फटने से कार अनियंत्रित हुई और यह भयावह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मृतक  हनुमानदीन शर्मा के बाराबंकी कार्यालय को सूचित किया है।

तहरीर मिलने पर दर्ज होगा मुकदमा
तो वहीं कार्यवाहक थानेदार जिबराइल अहमद का कहना है कि टायर फटने के कारण कार का संतुलन बिगड़ा। जिसके  बाद डिवाइडर से जाकर टकराई और फिर पोल से। इसमें सूबेदार और उनकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई। मृतक के परिजनों तथा उनके कार्यालय को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। 

प्रयागराज हत्याकांड में चढ़ा सियासी पारा, शिवपाल यादव के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल आज शहर के लिए होगा रवाना

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

Share this article
click me!