नर्स की ये डिमांड पूरी नहीं करने का हुआ अंजाम, एंबुलेंस की जगह ठेलिया पर नवजात के साथ घर लौटी महिला

Published : Sep 08, 2019, 06:08 PM IST
नर्स की ये डिमांड पूरी नहीं करने का हुआ अंजाम, एंबुलेंस की जगह ठेलिया पर नवजात के साथ घर लौटी महिला

सार

मामले में सीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्र ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी में एक शख्स को पत्नी और नवजात बच्चे को ठेलिया पर लादकर अस्पताल से घर लाना पड़ा। मामले में सीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्र ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

एंबुलेंस में हुई डिलीवरी
मामला लोनीकटरा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले राम नरेश की पत्नी रेखा गर्भवती थी। रविवार को दर्द बढ़ने पर नरेश ने तुरंत फोन करके सरकारी एंबुलेंस मंगवाई। रेखा को एंबुलेंस से सीएचसी त्रिवेदीगंज ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी डिलीवरी हो गई। एंबुलेंस वाले ने हमें सीएचसी त्रिवेदीगंज के गेट पर उतार दिया। 

अस्पताल प्रशासन ने जब नहीं दी एंबुलेंस
राम नरेश ने बताया, जब हम अस्पताल के अंदर गए तो वहां के स्टाफ नर्स ने एक हजार रुपए की मांग की। मेरे पास पैसे नहीं थे, मैंने इंतजाम करके देने को कहा। लेकिन वो नहीं माने। पत्नी और नवजात का सही इलाज किए बिना ही हमें घर वापस लौटा दिया। यहां तक कि सीएचसी में कोई पंजीकरण भी नहीं किया, जिसके चलते उन्हें योजना के पैसे भी नहीं मिलेंगे। मैंने अस्पताल प्रशासन से प्रसूता को घर जाने के लिए 102 एंबुलेंस की मांग की, वो भी नहीं दी गई। मजबूर होकर मैंने एक ठेलिया पर पत्नी और नवजात को बैठाया और घर लेकर आ गया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, उत्तर प्रदेश बना देश का सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य
'योगी सरकार ने बदली UP की तस्वीर, फसल का मिल रहा उचित दाम'- कृषि चौपाल में किसानों ने कहा