नर्स की ये डिमांड पूरी नहीं करने का हुआ अंजाम, एंबुलेंस की जगह ठेलिया पर नवजात के साथ घर लौटी महिला

मामले में सीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्र ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी में एक शख्स को पत्नी और नवजात बच्चे को ठेलिया पर लादकर अस्पताल से घर लाना पड़ा। मामले में सीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्र ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

एंबुलेंस में हुई डिलीवरी
मामला लोनीकटरा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले राम नरेश की पत्नी रेखा गर्भवती थी। रविवार को दर्द बढ़ने पर नरेश ने तुरंत फोन करके सरकारी एंबुलेंस मंगवाई। रेखा को एंबुलेंस से सीएचसी त्रिवेदीगंज ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी डिलीवरी हो गई। एंबुलेंस वाले ने हमें सीएचसी त्रिवेदीगंज के गेट पर उतार दिया। 

Latest Videos

अस्पताल प्रशासन ने जब नहीं दी एंबुलेंस
राम नरेश ने बताया, जब हम अस्पताल के अंदर गए तो वहां के स्टाफ नर्स ने एक हजार रुपए की मांग की। मेरे पास पैसे नहीं थे, मैंने इंतजाम करके देने को कहा। लेकिन वो नहीं माने। पत्नी और नवजात का सही इलाज किए बिना ही हमें घर वापस लौटा दिया। यहां तक कि सीएचसी में कोई पंजीकरण भी नहीं किया, जिसके चलते उन्हें योजना के पैसे भी नहीं मिलेंगे। मैंने अस्पताल प्रशासन से प्रसूता को घर जाने के लिए 102 एंबुलेंस की मांग की, वो भी नहीं दी गई। मजबूर होकर मैंने एक ठेलिया पर पत्नी और नवजात को बैठाया और घर लेकर आ गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP