लेवाना अग्निकांड मामले में होटल मालिक राहुल और रोहित अग्रवाल गिरफ्तार, रेस्क्यू ऑपरेशन में कई जगह आई दिक्कतें

Published : Sep 05, 2022, 05:14 PM IST
लेवाना अग्निकांड मामले में होटल मालिक राहुल और रोहित अग्रवाल गिरफ्तार, रेस्क्यू ऑपरेशन में कई जगह आई दिक्कतें

सार

लखनऊ के हजरतगंज स्थित लेवाना होटल अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने होटल मालिक राहुल अग्रवाल और रोहित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। 

लखनऊ: लेवाना होटल अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। होटल के मालिक राहुल अग्रवाल और रोहित अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। होटल अग्निकांड में 4 लोग मारे गए थे जबकि 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओऱ से जांच भी बैठा दी गई है। सीएम योगी की ओर से कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रेस्क्यू ऑपरेशन में भी हुई कठिनाई 
आपको बता दें कि आग लगने के बाद होटल की बनावट की वजह से दमकलकर्मियों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। होटल की खिड़कियों पर लगी लोहे की पट्टियां राहत और बचाव कार्य में बाधा बनी। इसी के चलते इन्हें तोड़कर रेस्क्यू अभियान जारी रखा गया। इस बीच रेस्क्यू में लगे बुलडोजर का हुक भी टूट गया। मामले को लेकर एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने होटल से संबंधित फाइल भी तलब की है। आग लगने के बाद बाहर निकलते लोगों ने बताया कि कमरे से बाहर आने का कोई भी रास्ता नहीं थी। यहां तक कि आग लगने के बाद फायर अलार्म भी नहीं बजे। जैसे-जैसे कमरे में धुंआ भरता गया वैसे-वैसे कर्मचारियों को आग लगने की सूचना मिली और उनका दम घुटने लगा। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठाई जांच 
लेवाना होटल अग्निकांड मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच बैठा दी है। लखनऊ कमिश्रन और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त जांच टीम गठित की गई है। इस बीच सीएम योगी घायलों का हालचाल लेने के लिए खुद ही सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने सभी के बेहतर इलाज की व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की ओर से कहा गया कि इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि दोबारा इस तरह की घटना न हो। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। सभी जिलों के होटल्स में फायर सुरक्षा को लेकर जांच की जाएगी। 

मिर्जापुर: पहले पत्नी से झगड़ा, फिर बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या, भाई पर हमला कर आरोपी हुआ फरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!