
चकिया कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव की दलित बस्ती में गुरुवार की सुबह खाना बनाते वक्त कच्चा मकान धराशाई होने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा घायल हो गया। ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
शाहपुर गांव निवासी सविता (23 वर्ष) गुरुवार सुबह के खपरैले मकान के रसोई में खाना पका रही थी। खाना बनाने के बाद जैसे ही वह रसोई से निकलकर बगल वाले कमरे में जाने के लिए निकली रसोई में लगी बल्ली टूट कर उसके सिर पर जा गिरी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। हादसे के वक्त उसका बेटा शिवा (2 वर्ष) भी साथ था। दोनों इस हादसे में घायल हो गए।
घटना के बाद आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और मकान के मलबे में दबी मां और बेटे को बाहर निकाला गया। तत्काल इलाज के लिए चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने सविता को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल शिवा का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।