बारिश के बीच अचानक गिरा खपरैला मकान, दबकर महिला की मौत, घायल बेटे की हालत नाजुक

बारिश की वजह से मकान गिरने से हुआ हादसा 
 

चकिया कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव की दलित बस्ती में गुरुवार की सुबह खाना बनाते वक्त कच्चा मकान धराशाई होने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा घायल हो गया। ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

शाहपुर गांव निवासी सविता (23 वर्ष) गुरुवार सुबह के खपरैले मकान के रसोई में खाना पका रही थी। खाना बनाने के बाद जैसे ही वह रसोई से निकलकर बगल वाले कमरे में जाने के लिए निकली रसोई में लगी बल्ली टूट कर उसके सिर पर जा गिरी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। हादसे के वक्त उसका बेटा शिवा (2 वर्ष) भी साथ था। दोनों इस हादसे में घायल हो गए। 

Latest Videos

घटना के बाद आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और मकान के मलबे में दबी मां और बेटे को बाहर निकाला गया। तत्काल इलाज के लिए चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने सविता को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल शिवा का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts