आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी जोड़े के साथ हैवानियत, जूतों की माला पहनाकर मुंह में कालिख पोत घुमाया

Published : Sep 09, 2020, 06:10 PM IST
आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी जोड़े के साथ हैवानियत, जूतों की माला पहनाकर मुंह में कालिख पोत घुमाया

सार

यूपी के कुशीनगर से भीड़ के शर्मनाक कारनामे का मामला सामने आया है। खबर है कि यहां भीड़ ने आपत्तिजनक हालत में एक प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। उसके चेहरे पर कालिख पोती। लड़के के बाल काटे और फिर प्रेमी जोड़े के गल में जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया

कुशीनगर(Uttar Pradesh). यूपी के कुशीनगर से भीड़ के शर्मनाक कारनामे का मामला सामने आया है। खबर है कि यहां भीड़ ने आपत्तिजनक हालत में एक प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। उसके चेहरे पर कालिख पोती। लड़के के बाल काटे और फिर प्रेमी जोड़े के गल में जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया। यह वारदात हाटा कोतवाली के वॉर्ड नंबर 22 की है।

सूत्रों की मानें तो यह प्रेमी जोड़ा हाटा कोतवाली क्षेत्र का ही रहने वाला है। ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह इन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। जब इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को हुई तो उन्होंने इन दोनों के मुंह पर कालिख पोती। उन्हें जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया। इस बीच इस जोड़े के आगे-पीछे जुलूस की शक्ल में भीड़ शोर मचाते हुए चलती रही। उनमें से कुछ लोग इन दोनों का वीडियो बनाते रहे, लेकिन इनकी मदद में कोई आगे नहीं आया। इसी वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। अब तक इस वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात के बाद से प्रेमी अपने घर से रहस्यमय स्थिति में लापता है।

दो लोग हिरासत में लिए गए
पूरे मामले पर जब पुलिस से बात की गई तो हाटा कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, बाकी लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई किए जाने की तैयारी चल रही है। वैसे, अभी हमारी टीम इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगी। यह तय है कि जो लोग भी इस मामले में दोषी हैं, किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की अमानवीय वारदात किसी भी सभ्य समाज को स्वीकार नहीं हो सकती।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक