बीवी के निकाह की खबर सुनकर ससुराल पहुंचा ये शख्स, थाने में सुनाई लव स्टोरी

20 जनवरी को रुहासा गांव निवासी एक युवती प्रेम प्रसंग के चलते अपने मौसेरे भाई के साथ घर से चली गई थी। उसी दिन युवती ने युवक से कोर्ट मैरिज कर ली। परिजन जानकारी लगने पर 27 जनवरी को दोनों का निकाह कराने की बात कहकर युवती को अपने साथ गांव ले आए। यहां युवती का रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले युवक के साथ निकाह करा दिया। 

मेरठ ( Uttar Pradesh)। प्रेमिका ने दिल्ली निवासी और रिश्ते में मौसेरे भाई लगने वाले प्रेमी से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली। इसकी भनक लगने पर परिजन पहुंचे और रीति रिवाज के साथ दोनों का निकाह कराने की बात कहकर युवती को लेकर घर चले आए, लेकिन एक दिन पहले उसका निकाह रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले युवक से करा दिए। इसकी जानकारी होने पर युवक दिल्ली से भागकर ससुराल पहुंचा और शादी का प्रमाण दिखाने लगा, लेकिन वे उसकी बातों को मानने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद पुलिस उसकी मददगार बनी। आखिर में युवती के परिजन कोर्ट मैरिज करने वाले युवक से ही बेटी का निकाह करने पर राजी हो गए हैं।

इस तरह परिजन दोनों को किए थे दूर
20 जनवरी को रुहासा गांव निवासी एक युवती प्रेम प्रसंग के चलते अपने मौसेरे भाई के साथ घर से चली गई थी। उसी दिन युवती ने उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे भी दिल्ली पहुंचे। 27 जनवरी को दोनों का निकाह कराने की बात कहकर युवती को अपने साथ गांव ले आए। इसके बाद उसका परिजनों ने रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले युवक के साथ निकाह करा दिया। 

Latest Videos

पति ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी
बीवी के दूसरे निकाह की जानकारी लगते ही दिल्ली निवासी युवक ससुराल पहुंचा। इसके बाद युवती पर अपना हक जताया। बात न बनने पर दौराला थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी कहानी बताई। युवक ने पुलिस को कोर्ट मैरिज के कागज भी दिखाए।

इस तरह सामने आया सच
पुलिस ने युवती के चाचा और पिता को हिरासत में ले लिया। युवती को भी बयान के लिए थाने बुलाया गया। जहां पूछताछ के दौरान युवती के परिजनों ने ही सारी सच्चाई उगल दी। पुलिस के मुताबिक युवती के परिजन उसकी कोर्ट मैरिज के खिलाफ थे। वह मौसेरे भाई से उसकी शादी नहीं कराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने युवती के दूसरे निकाह की कहानी बना डाली और आस पड़ोस में अफवाह फैला दी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts