
मेरठ (Uttar Pradesh) । जिसके लिए परिवार छोड़ा उसी ने धोखा दे दिया। दरअसल, अपने ही घर में वो प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ ली गई। पहले तो सफाई दी, लेकिन पिटाई होने पर प्रेमी से लिपट गई और बोली, मत मारो ये तो मेरा प्रेमी है। फिलहाल मामला सरधना थाने पर पहुंच गया है। जहां पुलिस महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ कर रही है।
कोर्ट मैरिज की थी शादी
सरधना नगर निवासी एक युवक का इंचौली क्षेत्र निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने अपने परिजनों के खिलाफ जाकर युवती से निकाह कर लिया। इसके बाद कुछ दिनों तक दोनों नगर से बाहर रहे, लेकिन अब वह कुछ समय से नगर में ही रह रहे हैं।
अनजान नंबर को लेकर होती थी कहासुनी
युवक का कहना है कि अक्सर उसकी पत्नी के नंबर पर अंजान नंबर से कॉल आती थी, लेकिन जब भी वह रिसीव करता था तो उधर से एक महिला जैसी अवाज बनाकर कोई युवक बोलता था। इसे लेकर दोनों में कहासुनी होती। हालांकि पत्नी ने प्रेम प्रसंग होने से इनकार कर देती।
सुबह घर से निकला पति, दोपहर पहुंचा प्रेमी
महिला का पति घर पर कहकर गया कि वह शाम को आएगा। परिजन भी किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान महिला ने खुद को घर पर अकेला समझ अपने प्रेमी को कॉल करके दोपहर के समय बुला लिया।
इस तरह रंगे हाथ धरे गए दोनों
महिला और उसका प्रेमी घर में थे। इसी बीच महिला का पति भी किसी काम से घर पर आ पहुंचा और उसने पत्नी को एक अनजान युवक के साथ देखा तो वह चौंक गया। पहले तो महिला ने युवक को अनजान बताया, लेकिन जब उसकी पिटाई शुरू की गई तो महिला उसके ऊपर लिपट गई और कहने लगी कि इसे मत मारो यह तो उसका प्रेमी है। इसके बाद युवक आग बबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।