यूपी के जिले अमेठी में मामूली कहासुनी होने पर पति ने पत्नी का धारदार हथियार से गला रेत दिया। इतना ही नहीं उसके बाद हत्यारे पति ने महिला के शव को खेत में फेंक दिया और खुद थाने पहुंचकर गुनाह को स्वीकारते हुए पुलिस को पूरी कहानी बताई।
अमेठी: उत्तर प्रदेश के जिले अमेठी में पति ने अपनी पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है क्योंकि मामूली कहासुनी होने पर पति ने पत्नी को खौफनाक मौत दी। मंगलवार की देर शाम युवक ने यह कदम उठाया। इतना ही नहीं लाश को ठिकाने लगाने के बाद खुद ही दूसरे जिले के पुलिस थाने में पहुंचकर अपना गुनाह स्वीकारते हुए पूरी कहानी बताई। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार घटनास्थल पर गई और महिला के शव समेत धारदार हथियार को भी बरामद किया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी के शव को युवक ने खेत में दिया फेंक
जानकारी के अनुसार शहर के बाजार शुक्ल क्षेत्र में मंगलवार को सत्थिन गांव का यह मामला है। इस गांव के निवासी जगदीश यादव ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी जोगराजी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इतना ही नहीं पत्नी के शव को गांव के दक्षिण जगदीशपुर मार्ग के किनारे स्थिति खेत में फेंक दिया। उसके बाद आरोपी खुद पड़ोसी जिले सुलतानपुर नगर कोतवाली पहुंचकर हत्या की कहानी बताते हुए गुनाह को स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे घर से कुछ दूर खेत पर गया था। इसी दौरान उसकी पत्नी जोगराजी भी खेत पर पहुंच गई।
पति-पत्नी के बीच खेत पर हो गई कहासुनी
दोनों खेत पर ही थे कि तभी मामूली बात को लेकर कहासुनी होने लगी। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी से नाराज होकर पति जगदीश यादव ने पत्नी जोगराजी पर हसिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी ने खुद थाने में पहुंचकर बताया तो सुलतानपुर पुलिस ने इसकी जानकारी अमेठी पुलिस को दी। इसकी सूचना मिलने के बाद ही बाजार शुक्ल पुलिस, आसपास के थानों की पुलिस और सीओ अर्पित कपूर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने खेत से महिला का शव और हत्या में इस्तेमाल धारदार हंसिया भी बरामद किया। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ताजमहल को तेजो महालय करने पर आगरा नगर निगम में पेश होगा प्रस्ताव, जानिए क्या है पूरा मामला