करवाचौथ पर नहीं पहुंचा पति तो मैनपुरी पहुंची दिल्ली की किन्नर, जानिए क्या है दोस्ती, शादी और धोखे का ये खेल

Published : Oct 18, 2022, 04:04 PM IST
करवाचौथ पर नहीं पहुंचा पति तो मैनपुरी पहुंची दिल्ली की किन्नर, जानिए क्या है दोस्ती, शादी और धोखे का ये खेल

सार

यूपी के मैनपुरी जिले में दिल्ली से आई किन्रर अपने पति की तलाश कर रही है। करवा चौथ से एक दिन पहले युवक अपने घर जाने की बात कहकर आया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इसी मामले में किन्नर ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है।

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिल्ली से पहुंची एक किन्नर ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने अपने पति से मिले धोखे बाद उसकी तलाश करने की गुहार लगाई है। इस दौरान उसने बताया कि करवाचौथ के एक दिन पहले पति अपने घर जाने की बात कहकर आया था लेकिन अभी तक नहीं लौटा। उसके बाद जब फोन पर बात की तो उसने कहा कि वह अब उसके साथ नहीं रह पाएगा क्योंकि घरवालों को हकीकत पता चल गई है। एसपी ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए न्याया का आश्वासन दिया और पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

दोस्ती के बाद युवक ने किन्रर से दिल्ली में की थी शादी
दरअसल दिल्ली के चिगरा के रहने वाली किन्नार आकांक्षा प्रार्थना पत्र लेकर एसपी कार्यालय पहुंची थी। उसने बताया कि शहर के देवी चुंगी रोड के पास रहने वाले शिवम यादव से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। दोनों की दोस्ती कुछ समय बाद प्यार में बदल गई और शादी करना चाहते थे। आकांक्षा का कहना है कि उसने अपने बारे में शिवम को सारी हकीकत पहले ही बता दी थी। इसके बाद वह उसके साथ वैवाहिक बंधन में बंधने के साथ रहने के लिए भी तैयार हो गया था। दोनों ने दिल्ली में ही शादी कर ली और चार-पांच महीने से दोनों साथ-साथ रह रहे थे। आकांक्षा आगे कहती है कि वह अब वह उल्टा फंसाना चाहता है। उसने किसी और लड़की के चक्कर में मुझे धोखा दिया है। वहीं लड़की उससे सब कुछ करवा रही है, मैं बस उससे एक बार मिलना चाहती हूं।

चांद निकलने से पहले वापस आने का किया था वादा
करवाचौथ वाले दिन आकांक्षा ने पति शिवम की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था। मैनपुरी आने से पहले उसने कहा था कि वह चांद निकलने से पहले दिल्ली पहुंच जाएगा लेकिन वह भूखी-प्यासी पति का इंतजार करती रही और वह नहीं लौटा। इतना ही नहीं उसने कई बार फोन किया तो उसने कॉल रिसीव तक नहीं की। किसी अनहोनी की आशंका के चलते अपने पति से मिलने के लिए आकांक्षा मैनपुरी आई है। उसका कहना है कि उसके घरवालों को जानकारी हो गई है इस वजह से उससे मिलने नहीं देना चाहते हैं। पीड़ित आकांक्षा का कहना है कि ईश्वर ने उसे किन्रर बनाकर भेजा इसमें उसकी क्या गलती है। वह अपने पति शिवम से बहुत प्यार करती है। उसकी वजह से मेरे घरवालों ने भी छोड़ दिया है। प्यार-पैसा सब कुछ देने के बाद भी शिवम ने धोखा दिया है।

किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है 98 साल की महिला, 72 साल की उम्र के बाद भी सेल्फी के लिए बेताब आते हैं लोग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी