यूपी के गाजियाबाद में हत्या से जुड़ी बड़ी वारदात सामने आई, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी बैंक मैनेजर पत्नी की दर्जनों बार चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, पत्नी की हत्या के बाद प्रॉपर्टी डीलर खुद भी आत्महत्या करने के लिए छत से कूद गया लेकिन इस दौरान रेलिंग का सरिया उसकी जांघ में घुस गया।
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते कई दिनों हत्या जैसी वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में हत्या (Murder) से जुड़ी बड़ी वारदात सामने आई, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) ने अपनी बैंक मैनेजर (Bank Manager) पत्नी की दर्जनों बार चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, पत्नी की हत्या के बाद प्रॉपर्टी डीलर खुद भी आत्महत्या (Suicide) करने के लिए छत से कूद गया लेकिन इस दौरान रेलिंग का सरिया उसकी जांघ में घुस गया। चीखपुकार सुनकर लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस (UP Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, डॉक्टरों ने आरोपी की घायल बैंक मैनेजर पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जिले के वसुंधरा के सेक्टर-15 में शुक्रवार दोपहर प्रापर्टी डीलर विकास मीणा ने अपनी बैंक मैनेजर पत्नी काम्या (40) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने पत्नी पर 20 से ज्यादा चाकू से वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छत पर चढ़ा और नीचे कूद गया। इस दौरान रेलिंग का सरिया उसकी जांघ में घुस गया। उसकी चीख सुनकर पड़ोस के लोग जमा हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मृतक पत्नी काम्या के पिता सर्वण दास ने अपने दामाद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।
पति ने शक के चलते कर दी पत्नी की हत्या
इंडियन ऑयल से सेवानिवृत जगदीश मीणा के अनुसार, विकास और काम्या का 11 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे विकास ने काम्या पर कई बार चाकू से वार किए। जगदीश मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते बृहस्पतिवार को विकास ने अपनी पत्नी को एक युवक के साथ बाहर देख लिया था। दोनों एक गाड़ी में सवार थे, इसी बात को लेकर दोनों का विवाद हुआ था। देर शाम को जब काम्या घर पहुंची तो वहां भी परिवार के बीच काफी बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर शुक्रवार को काम्या ने ऑफिस से छुट्टी ले ली और घर में बच्चों के साथ समय बिताया। दोपहर में काम्या के रसोई में काम करने के दौरान अचानक विकास वहां गया और चाकू से कई बार उसकी पीठ पर वार कर दिया।
घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस, इलाज के बाद आरोपी से होगी पूछताछ
घटना की सूचना पर इंदिरापुरम पुलिस पहुंची और काम्या व विकास को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करया। जहां डॉक्टरों ने काम्या को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ने घटनास्थल से चाकू बरामद किया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किया है। क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम तृतीय अभय कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी विकास की इलाज चल रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। शक के आधार पर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। आरोपी का उपचार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।