पति ने दी थी पत्नी-ससुर की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी, कोर्ट में करनी थी हत्या, ऐसे खुला राज

ईकोटेक तीन कोतवाली व एसओजी टीम ने 130 मीटर रोड पर मुठभेड़ के दौरान सुंदर भाटी गिरोह के चार शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि आरोपी अलीगढ़ जिला न्यायालय में घुसकर बाप-बेटी की हत्या करने के लिए दस लाख की सुपारी ली थी, जो सुंदर गिरोह के बदमाश अन्नी ने बागपत जेल में ली थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, कारतूस व कार बरामद की गई है।
 

Ankur Shukla | Published : Mar 19, 2020 3:49 AM IST / Updated: Mar 19 2020, 09:44 AM IST

ग्रेटर नोएडा (Uttar Pradesh) । दहेज उत्पीड़न के आरोप में जेल गए पति ने खौफनाक निर्णय ले लिया। बागपत जेल में अपराधी से संपर्क होने पर अपनी ही पत्नी और ससुर के हत्या करने के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दे दी। लेकिन, गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर की कार्रवाई से अलीगढ़ में रहने वाले बाप-बेटी की जान बच गई। दरअसल ईकोटेक तीन कोतवाली व एसओजी टीम ने 130 मीटर रोड पर मुठभेड़ के दौरान सुंदर भाटी गिरोह के चार शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि आरोपी अलीगढ़ जिला न्यायालय में घुसकर बाप-बेटी की हत्या करने के लिए दस लाख की सुपारी ली थी, जो सुंदर गिरोह के बदमाश अन्नी ने बागपत जेल में ली थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, कारतूस व कार बरामद की गई है।

यह है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि बागपत के रहने वाले नरेंद्र यादव का अपनी पत्नी पिंकी से दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा चल रहा है। नरेंद्र अलीगढ़ जेल में बंद रहा था। वहीं, जेल में बंद सुंदर गिरोह के बदमाश अन्नी से उसकी मुलाकात हुई। नरेंद्र ने अन्नी से मदद मांगी तो उसने दस लाख रुपये की सुपारी लेकर नरेंद्र की पत्नी व उसके ससुर की हत्या के लिए हामी भर दी। 

इस तरह करते बाप-बेटी की हत्या
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र उर्फ रिंकू निवासी नरौली जारचा, राजू भाटी निवासी गांव पल्ला, नरेंद्र उर्फ निंदर निवासी साकीपुर व संजय निवासी बढ़पुरा दादरी के रूप में हुई है। नरेंद्र यादव का पत्नी पिंकी और ससुर रामेर निवासी गांव ददआर अलीगढ़ से विवाद चल रहा है। अलीगढ़ की न्यायालय में पिंकी व रामेर दोनों अक्सर तारीख पर आते थे। तारीख के दौरान ही कोर्ट परिसर में दोनों की हत्या की जानी थी। 

जेल में बंद बदमाश ने इस तरह कराई थी किलर से मुलाकात
अन्नी इस समय भी अलीगढ़ जेल में बंद है। उस पर गौतमबुद्ध नगर में भी कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी नरेंद्र यादव जेल से छूटने के बाद अन्नी से मिलने के लिए जेल जाता था। इस दौरान अन्नी ने नरेंद्र की मुलाकात राजू भाटी से करवाई थी। इसके बाद सुपारी की रकम आरोपियों को दी गई थी। सुपारी की रकम लेने के दौरान एक बेबी नाम का व्यक्ति भी आरोपियों के साथ आया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!