कानपुर में पत्नी से विवाद के बाद पति ने मौत को लगाया गले, युवक ने मोबाइल पर कैद की पूरी घटना

Published : Aug 03, 2022, 01:52 PM ISTUpdated : Aug 05, 2022, 08:55 PM IST
कानपुर में पत्नी से विवाद के बाद पति ने मौत को लगाया गले, युवक ने मोबाइल पर कैद की पूरी घटना

सार

यूपी के कानपुर जिले में पत्नी से काफी लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद युवक ने मौत को गले लगा लिया। इतना ही नहीं युवक ने इस पूरी घटना को मोबाइल पर कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आशीष पांडेय
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से सुसाइड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है क्योंकि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुसाइड की घटना वायरल होने के बाद इलाके में ही नहीं बल्कि हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल इस युवक ने जान देने की पूरी घटना का वीडियो लाइव बनाया था, जो मरने के बाद उसके मोबाइल से बरामद हुआ और अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दो दिन पहले युवक ने अपने घर के करमे में फांसी लगाकर जान दी थी।

पति-पत्नी के बीच कई बार हो चुका है समझौता
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र का मामला है। इस इलाके में ही युवक ने फांसी लगाकर जाने देने के साथ लाइव वीडियो बनाया था। इस इलाके के अंतर्गत रहने वाले मोनू का अपनी पत्नी के विवाद चल रहा था, जिसके चलते कई बार दोनों में कहासुनी व मारपीट हो चुकी थी। इतना ही नहीं मोनू की पत्नी के साथ चल रहे विवाद के बाद ससुरालीजन अक्सर उसको धमकाते भी थे। दोनों के बीच कई बार समझौता भी हुआ लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी से परेशान होकर मोनू ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला लिया और दो दिन पहले ही घर के कमरे में पंखे के सहारे फंदे पर लटक गया।

पुलिस को सुसाइड नोट भी हुआ बरामद
मृतक युवक सुसाइड करने के दौरान पूरी घटना का वीडियो सामने रखे मोबाइल में कैद हो रहा था। जो मरने के बाद उसके मोबाइल से बरामद हुआ और अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मोनू की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह हैंगिंग आई थी। जांच के दौरान पुलिस को मोनू के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी के साथ विवाद की बात लिखी है।

शिकायत पत्र मिलते ही होगी कार्रवाई
इस मामले में कर्नलगंज एसीपी निशांत वर्मा का कहना है कि एक युवक की आत्महत्या करने का मामला पुलिस के संज्ञान में 112 डायल के माध्यम से आया था। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह हैंगिंग आई है। इसके अलावा जांच पड़ताल में पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मोनू द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट पर उसके परिजन दावा कर रहे हैं कि यह उसके द्वारा ही लिखा गया है। फिलहाल पुलिस सभी साक्ष्यों को जुटाने में लगी हुई है। लिखित शिकायत पत्र मिलते ही उसमें जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीतापुर: छात्रा से छेड़छाड़ के बाद जमकर हंगामा, थाने से वापस जा रहे करणी सेना के सदस्यों पर हुआ हमला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा