कानपुर में पत्नी से विवाद के बाद पति ने मौत को लगाया गले, युवक ने मोबाइल पर कैद की पूरी घटना

यूपी के कानपुर जिले में पत्नी से काफी लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद युवक ने मौत को गले लगा लिया। इतना ही नहीं युवक ने इस पूरी घटना को मोबाइल पर कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आशीष पांडेय
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से सुसाइड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है क्योंकि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुसाइड की घटना वायरल होने के बाद इलाके में ही नहीं बल्कि हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल इस युवक ने जान देने की पूरी घटना का वीडियो लाइव बनाया था, जो मरने के बाद उसके मोबाइल से बरामद हुआ और अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दो दिन पहले युवक ने अपने घर के करमे में फांसी लगाकर जान दी थी।

पति-पत्नी के बीच कई बार हो चुका है समझौता
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र का मामला है। इस इलाके में ही युवक ने फांसी लगाकर जाने देने के साथ लाइव वीडियो बनाया था। इस इलाके के अंतर्गत रहने वाले मोनू का अपनी पत्नी के विवाद चल रहा था, जिसके चलते कई बार दोनों में कहासुनी व मारपीट हो चुकी थी। इतना ही नहीं मोनू की पत्नी के साथ चल रहे विवाद के बाद ससुरालीजन अक्सर उसको धमकाते भी थे। दोनों के बीच कई बार समझौता भी हुआ लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी से परेशान होकर मोनू ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला लिया और दो दिन पहले ही घर के कमरे में पंखे के सहारे फंदे पर लटक गया।

Latest Videos

पुलिस को सुसाइड नोट भी हुआ बरामद
मृतक युवक सुसाइड करने के दौरान पूरी घटना का वीडियो सामने रखे मोबाइल में कैद हो रहा था। जो मरने के बाद उसके मोबाइल से बरामद हुआ और अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मोनू की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह हैंगिंग आई थी। जांच के दौरान पुलिस को मोनू के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी के साथ विवाद की बात लिखी है।

शिकायत पत्र मिलते ही होगी कार्रवाई
इस मामले में कर्नलगंज एसीपी निशांत वर्मा का कहना है कि एक युवक की आत्महत्या करने का मामला पुलिस के संज्ञान में 112 डायल के माध्यम से आया था। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह हैंगिंग आई है। इसके अलावा जांच पड़ताल में पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मोनू द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट पर उसके परिजन दावा कर रहे हैं कि यह उसके द्वारा ही लिखा गया है। फिलहाल पुलिस सभी साक्ष्यों को जुटाने में लगी हुई है। लिखित शिकायत पत्र मिलते ही उसमें जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीतापुर: छात्रा से छेड़छाड़ के बाद जमकर हंगामा, थाने से वापस जा रहे करणी सेना के सदस्यों पर हुआ हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा