संपत्ति बेचकर अय्याशी करता था पति, नाराज होकर पत्नी ने भाई के साथ मिलकर कर दी हत्या

बहराइच में महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पत्नी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसका पति जमीन बेचकर अय्याशी करता था। उसके मना करने के बावजूद वह नहीं मानता और उसके साथ मारपीट करता।

बहराइच: उत्तर प्रदेश के जिले बहराइच में 15 दिन पहले नहर पुलिया के पास युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। जांच में पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने भाई व सहयोगियों के साथ मिलकर की थी। पूछताछ में पता चला कि वह पति की अय्याशी से परेशान थी क्योंकि उसका पति जमीन बेचकर अय्याशी कर रहा था। उसको रोकने के बाद भी जब वह नहीं माना तो पत्नी ने अपने भाई व सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया।

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के चुलंभा गांव निवसी संतोष सिंह का शव बीते 29 मई को तिवारीपुर नहर पुलिया के पास बरामद हुआ था। जिसके बाद उसकी पत्नी रीता सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी केशव चौधरी ने घटना का खुलासा करने के लिए कैसरगंज कोतवाल दददन सिंह को निर्देश दिया और सहयोग करने के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया। जिसके बाद इस हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया। पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया और सभी को जेल भेज दिया। 

Latest Videos

पूछताछ के दैरान पत्नी ने स्वीकारा अपना गुनाह
इस घटना के मामले में खुलासा करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पत्नी की बातों पर पुलिस को शक हुआ। पूछताछ के दौरान पत्नी कभी कुछ तो कभी कुछ बता रही थी। जांच के दौरान जब पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की तो वह टूट गई और जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका पति अय्याशी करता था और इसके लिए जमीन बेच रहा था। उसने आगे बताया कि मना करने के बाद भी वह नहीं मानता। एएसपी ने बताया कि पत्नी को लगा कि वह सारी जमीन बेच देगा तो कुछ नहीं बचेगा। इस डर से उसने अपने पति को मारने का फैसला लिया। फिर अपने भाई अजय सिंह निवासी डुमरियाडीह थाना वजीरगंज गोंडा जिले का रहना वाला है, उसके साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।

महिला ने मायके ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
एसएसपी ने आगे बताया कि पत्नी ने घटना को अंजाम देने के लिए अपने मायके ले गई। वहां उसको शराब पिलाई और नशे में होने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद गांव के ही रामेंद्र को बुलाकर बाइक से शव को कैसरगंज भिजवा दी। वहां पर पहले से ही मौजूद पारसनाथ सिंह ने शव को छिपाने में पूरा सहयोग किया। पत्नी से जब पुलिस पूछताछ कर रही थी तो शक होने पर युवती ने खुद ही जुर्म को स्वीकार कर लिया। ऐसा होने के बाद पुलिस ने भाई व अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

घटना के खुलासे पर एसपी ने टीम को दिया पुरस्कार
एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि मृतक संतोष के नाम काफी जमीन थी। वह लगातार उसे बेचता जा रहा था। इसी बात का उसकी पत्नी विरोध करती लेकिन वह मान नहीं रहा था। आगे बताया कि उसके पास अभी भी लगभग 70 बीघा जमीन बची है। जमीन को बचाने के लिए पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में पत्नी ने बताया कि पूछताछ में पत्नी ने बताया कि उसका पति अय्याशी करने के लिए पूरा पैसा खर्च कर देता था। मना करने के बाद जमकर मारपीट करने लगता था। उन्होंने आगे बताया कि कैसरगंज पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से घटना का खुलासा किया है। पत्नी व उसके भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसपी ने टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

UP Police Recruitment 2022:उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द होगी 40 हजार पदों पर भर्ती, भर्ती बोर्ड को मिला अधियाचन

UP Police SI Result: यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, जानें कितने हुए पास

राममंदिर निर्माण के लिए चलाई गई निधि समर्पण अभियान की रिपोर्ट तैयार, फाइनल ऑडिट के बाद धनराशि बढ़ने की उम्मीद

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi