अलीगढ़ में दहेज लोभी पति का खौफनाक चेहरा उस वक्त सामने आया है। जब एक पत्नी ने अपने मायके से दहेज लाने से मना कर दिया। तो जालिम पति ने अपनी पत्नी का रास्ता रोकते हुए उसके ऊपर तेजाब से हमला बोल दिया। इसके बाद तेजाब से झुलसी पत्नी थाने पहुंची और अपने पति के ऊपर तेजाब से हमला करने का आरोप लगाया।
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में दहेज लोभी पति का खौफनाक चेहरा उस वक्त सामने आया है। जब एक पत्नी ने अपने मायके से दहेज लाने से मना कर दिया। तो जालिम पति ने अपनी पत्नी का रास्ता रोकते हुए उसके ऊपर तेजाब से हमला बोल दिया। इसके बाद तेजाब से झुलसी पत्नी थाने पहुंची और अपने पति के ऊपर तेजाब से हमला करने का आरोप लगाया। पति द्वारा तेजाब से किए गए हमले में पत्नी के दोनों पैर झुलस गए। हालांकि, स्थानीय पुलिस महिला के तेजाब से जलने की बात को इनकार कर रही है। कोई ज्वलनशील पदार्थ डाला गया है। इसके लिए महिला का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके साथ ही घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
बच्ची को दवा दिलवाने गई थी महिला
उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना देहली गेट की क्षेत्र के सराय मियां मोहल्ले में उस वक्त अफरातफरी और भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। जब एक महिला अपने घर से बच्ची को दवा दिलवाले के लिए गई थी। दवा दिलवा कर महिला सराय मियां के रास्ते से गुजर कर अपने रिश्तेदारी में जा रही थी, उसी दौरान पत्नी को रास्ते पर अकेला देख उसका पति और ससुरालीजन मौके पर पहुंच गए और उसके ऊपर देखते ही देखते पति जुनैद ने तेजाब से हमला कर दिया। तेजाब से किए गए हमले के बाद महिला की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद महिला ने अपने पति के ऊपर दहेज ना लाने के चलते तेजाब से हमला किए जाने का आरोप लगाया।
कम दहेज मिलने से नाखुश था पति
आपको बताते चलें कोतवाली सासनी गेट क्षेत्र के काजीपाड़ा निवासी शान मोहम्मद ने अपनी बहन की शादी थाना देहली गेट इलाके के सराय मियां निवासी जुनैद के साथ 5 साल पहले अपनी इच्छा अनुसार मुस्लिम रीति रिवाज और दान दहेज के साथ संपन्न की थी। आरोप है कि शादी में उसके द्वारा दिए गए दान से उसका पति जुनैद और उसके ससुरालीजन नाखुश थे। शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की खातिर उसके पति को ससुराली जनों द्वारा उसकी बहन का शोषण किया जाने लगा। जिसके बाद उत्पीड़न की शिकार हुई उसकी बहन उस्मा पिछले करीब 2 साल से अपने मायके में ही रह रही थी।
दहेज उत्पीड़न का दर्द हुआ मुकदमा
इस पूरे मामले पर क्षेत्र अधिकारी प्रथम अशोक कुमार सिंह का कहना है कि महिला उस्मा ने पहले से ही अपने पति जुनैद सहित अन्य ससुराली जनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। जिस दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस की तरफ से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। तो वही मामला अदालत में विचाराधीन है। महिला द्वारा तेजाब से किए गए हमले के आरोपी की पुलिस द्वारा जांच कराई जा रही है। पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर और मेडिकल जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लुटेरी दुल्हन शादी के तीसरे दिन जेवर और रुपए लेकर हुई गायब, जानें पूरा मामला