बीवी के रोने पर मुंबई से पैदल चल दिया पति, ऐसे पहुंचा घर, मोहल्ले के लोग देखकर हो गए हैरान

Published : Apr 11, 2020, 03:54 PM IST
बीवी के रोने पर मुंबई से पैदल चल दिया पति, ऐसे पहुंचा घर, मोहल्ले के लोग देखकर हो गए हैरान

सार

देर रात घर पहुंचा तो मोहल्ला के लोग उसे देखकर हैरान हो गए। किसी ने उनके मुंबई से घर आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घर पहुंचकर उसे क्वारंटीन सेंटर ले गई। अब वह रुद्रपुर नगर के क्वारंटीन सेंटर में रात काट रहा है। 

देवरिया (Uttar Pradesh) । मुंबई में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहां रहने वाले यूवक के लोगों का परिवार इसे लेकर चिंतित है। इसी दौरान एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय के नगर के भरटोला वार्ड के एक शख्स को फोन पर बीवी का सिसकना बर्दाश्त नहीं हुआ। मुंबई में लॉकडाउन के दौरान फंसा शौहर जान जोखिम में डालकर किसी तरह घर आ धमका। वहीं, उसे देर रात घर देखकर मोहल्ला के लोग हैरान हो गए। लोगों के पूछने पर बताया कि तीन दिन की ट्रक की यात्रा की। इसके बाद वह कई किलोमीटर पैदल चलकर घर तो पहुंच गया। लेकिन, किसी ने पुलिस को कॉल कर उसके आने की जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलते ही उसे क्वारंटीन सेंटर पहुंचा दिया गया। अब उसे क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन रहना होगा।

यह है पूरा मामला
युवक मुबंई के उल्लास नगर में रहकर सिलाई का काम कर रहा था। मुंबई में कोरोना का प्रकोप ज्यादा होने से वहां लॉकडाउन के दौरान काफी पाबंदी है। पांच अप्रैल को मुंबई में कोरोना के प्रकोप से घबराई युवक की बीवी ने उसे मोबाइल पर कॉल किया। बातचीत के दौरान वह रोने लगी। उसने उसे किसी भी तरह मुंबई से घर आने को कहा।

बिहार जाने वाले ट्रक में हुआ सवार
पत्नी के रोने पर पति मुंबई से निकलने का जुगाड़ लगाने लगा। उसने वहां एक ट्रक चालक से संपर्क किया। ट्रक चालक सेना का राशन लेकर बिहार जाने वाला था। छह तारीख को ट्रक पर सवार चल दिया। नौ तारीख को वह कुशीनगर जिले के हाटा स्थित हाईवे से उतरकर पैदल घर को चल दिया।

मोहल्ले के लोग देखकर हो गए हैरान
देर रात घर पहुंचा तो मोहल्ला के लोग उसे देखकर हैरान हो गए। किसी ने उनके मुंबई से घर आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घर पहुंचकर उसे क्वारंटीन सेंटर ले गई। अब वह रुद्रपुर नगर के क्वारंटीन सेंटर में रात काट रहा है। एसडीएम ओमप्रकाश ने कहा कि युवक देश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र के मुंबई शहर से आया है। इसलिए उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन पर रखा गया है।


(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल