बीवी के रोने पर मुंबई से पैदल चल दिया पति, ऐसे पहुंचा घर, मोहल्ले के लोग देखकर हो गए हैरान

देर रात घर पहुंचा तो मोहल्ला के लोग उसे देखकर हैरान हो गए। किसी ने उनके मुंबई से घर आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घर पहुंचकर उसे क्वारंटीन सेंटर ले गई। अब वह रुद्रपुर नगर के क्वारंटीन सेंटर में रात काट रहा है। 

Ankur Shukla | Published : Apr 11, 2020 10:24 AM IST

देवरिया (Uttar Pradesh) । मुंबई में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहां रहने वाले यूवक के लोगों का परिवार इसे लेकर चिंतित है। इसी दौरान एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय के नगर के भरटोला वार्ड के एक शख्स को फोन पर बीवी का सिसकना बर्दाश्त नहीं हुआ। मुंबई में लॉकडाउन के दौरान फंसा शौहर जान जोखिम में डालकर किसी तरह घर आ धमका। वहीं, उसे देर रात घर देखकर मोहल्ला के लोग हैरान हो गए। लोगों के पूछने पर बताया कि तीन दिन की ट्रक की यात्रा की। इसके बाद वह कई किलोमीटर पैदल चलकर घर तो पहुंच गया। लेकिन, किसी ने पुलिस को कॉल कर उसके आने की जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलते ही उसे क्वारंटीन सेंटर पहुंचा दिया गया। अब उसे क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन रहना होगा।

यह है पूरा मामला
युवक मुबंई के उल्लास नगर में रहकर सिलाई का काम कर रहा था। मुंबई में कोरोना का प्रकोप ज्यादा होने से वहां लॉकडाउन के दौरान काफी पाबंदी है। पांच अप्रैल को मुंबई में कोरोना के प्रकोप से घबराई युवक की बीवी ने उसे मोबाइल पर कॉल किया। बातचीत के दौरान वह रोने लगी। उसने उसे किसी भी तरह मुंबई से घर आने को कहा।

Latest Videos

बिहार जाने वाले ट्रक में हुआ सवार
पत्नी के रोने पर पति मुंबई से निकलने का जुगाड़ लगाने लगा। उसने वहां एक ट्रक चालक से संपर्क किया। ट्रक चालक सेना का राशन लेकर बिहार जाने वाला था। छह तारीख को ट्रक पर सवार चल दिया। नौ तारीख को वह कुशीनगर जिले के हाटा स्थित हाईवे से उतरकर पैदल घर को चल दिया।

मोहल्ले के लोग देखकर हो गए हैरान
देर रात घर पहुंचा तो मोहल्ला के लोग उसे देखकर हैरान हो गए। किसी ने उनके मुंबई से घर आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घर पहुंचकर उसे क्वारंटीन सेंटर ले गई। अब वह रुद्रपुर नगर के क्वारंटीन सेंटर में रात काट रहा है। एसडीएम ओमप्रकाश ने कहा कि युवक देश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र के मुंबई शहर से आया है। इसलिए उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन पर रखा गया है।


(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?