'पैसे लिए हैं तो पूरा करके दूंगा आपका काम', मुरादाबाद में रिश्वतखोर लेखपाल का शराब पीते हुए वीडियो वायरल

यूपी के मुरादाबाद में लेखपाल द्वारा शराब पीने और घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायकल होने के बाद लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि लेखपाल छोटे-छोटे काम के लिए घूस मांगता था।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी एक गांव में शराब पीता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण से किसी काम के लिए लेखपाल ने 5 हजार रुपए की घूस मांगी थी। आरोप है कि लेखपाल ने काम के लिए 2500 रुपये एडवांस लिए थे। वहीं वायरल वीडियो में लेखपाल को कहते हुए सुना जा सकता है कि देखो मैं आपकी शराब पी रहा हूं। आपसे रुपए लिए हैं तो अब आपका काम कर दूंगा। परसों रिपोर्ट लगाने के बाद SDM से ओके करवा लेना।

घूसखोर लेखपाल को किया गया सस्पेंड
वहीं इस मामले पर SDM बिलारी राजबहादुर ने कहा कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद आरोपी लेखपाल प्रताप वीर को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि मामले की जांच नायाब तहसीलदार को सौंपी गई है। मामले की जांच के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेखपाल प्रताप वीर की घूसखोरी से परेशान होकर ग्रामीणों ने उसे शराब पीने का न्योता दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने ही लेखपाल द्वारा घूस लेते हुए उसका स्टिंग ऑपरेशन कर डाला। 

लेखपाल की घूसखोरी से परेशान थे ग्रामीण
बता दें कि लेखपाल द्वारा की गई इस घूसखोरी का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन की भी जमकर फजीहत हो रही है। वायरल वीडियो का मामला बिलारी तहसील के गांव कलीजपुर से जुड़ा है। यहां लेखपाल प्रताप वीर की दारूबाजी और घूसखोरी से ग्रामीण परेशान हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल छोटे-छोटे कामों के लिए भी शराब की दावत और पैसों की डिमांड करता था। इसी से परेशान होकर स्टिंग ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया। ग्रामीणों ने लेखपाल की डिमांड के अनुसार पहले उसको शराब दी औऱ फिर काम कराने के लिए 2500 रुपए एडवांस दिए। वहीं पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर इसे संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया। 

मुरादाबाद: रिश्वत लेते चकबंदी लिपिक हुआ गिरफ्तार, दाखिल खारिज के नाम पर मांगे जा रहे थे रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी