आईआईटी कानपुर के इस टूल से साइबर क्राइम रोकेगी यूपी पुलिस, जानिए क्या है खास

कानपुर आईआईटी की मदद से अब यूपी पुलिस क्राइम को रोकने की तैयारी में जुट गई है। जिससे साईबर अपराध को रोकने में मदद मिलेगी।
 

कानपुर:  देशभर में लगातार बढ़ते साइबर अपराध के मामलों से लोग परेशान हैं। आए दिन हमारे आसपास के कई लोग साइबर क्राइम के शिकार बन रहे हैं। हालांकि अब यूपी पुलिस ने साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए आईआईटी कानपुर  की मदद से एक ऐसा टूल तैयार किया है, जिससे न सिर्फ साइबर अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि ऐसे अपराधियों को भी पकड़ा जा सकेगा।

आईआईटी कानपुर और यूपी पुलिस के बीच हुआ समझौता
दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस और आईआईटी कानपुर  के बीच एक समझौता  साइन हुआ था। इसके तहत यूपी पुलिस ने आईआईटी के वैज्ञानिकों से एक ऐसा टूल तैयार करने के लिए कहा था, जिसके जरिये साइबर क्राइम पर नकेल कसी जा सके। इसके बाद आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक ने एक ऐसा टूल तैयार कर दिया है। जिसकी मदद से साइबर क्राइम रोकने और अपराधियों को दबोचने में काफी मदद मिलेगी।

Latest Videos

दो साल में बनकर तैयार हुआ ये टूल
आईआईटी कानपुर के प्रोफ़ेसर मणीन्द्र अग्रवाल की देखरेख में वैज्ञानिकों की टीम ने 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस टूल को विकसित किया है। इस टूल सिस्टम की मदद से लोगों को यह पता चल जाएगा कि उनके पास बैंक के नाम से आने वाले मैसेज, फोन कॉल, ईमेल और फ्री ऑफर कहां से आ रहे हैं और किस माध्यम से उनका इस्तेमाल हो रहा है। इससे साइबर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिलेगी। इस टूल से डिजिटल ट्रांजैक्शन में होने वाले क्राइम को भी रोक सकेगा। क्योंकि इस समय डिजिटल क्राइम की खबरे बहुत ज़्यादा आ रही है। जिसको रोकने में ये कानपुर आईआईटी द्वारा बनाया गया यूल काफी मददगार साबित होगा। इस टूल में आईआईटी के विशेषज्ञों ने इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर साइबर सुरक्षा को लेकर सारे सफल प्रयोग किए है और इसकी मदद से यूपी पुलिस को काफी आराम होगी साइबर क्राइम को रोक सकेंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi