अनजान लड़की कॉल कर बोली कहां है अभिषेक, कुछ देर में मिली ये होश उड़ा देने वाली खबर

छात्र की जेब में 12 हजार रुपये मिले। शव के पास ही उसके दोनों मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए। उसका शव प्लास्टिक की रस्सी से पेड़ पर लटका था। रस्सी नई खरीदी लग रही थी। शरीर पर मौजूद कुछ कपड़े उसके नहीं थे। पैर जमीन पर हल्का मुड़ा था।
 

गोरखपुर (Uttar Pradesh) । सामान लेने निकले 12वीं के छात्र का दूसरे दिन पेड़ पर लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। भाई ने पैर जमीन पर मुड़ा होने की वजह से हत्या के बाद पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। उधर, पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि रात में एक अनजान लड़की ने उसके घर पर कॉल किया था, जिसने पूछा था कि अभिषेक हैं, जबकि पहले से ही अभिषेक के लापता होने पर परेशान परिवार वालों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल बंद कर ली। इसके कुछ ही देर बाद इलाके के नीबी दुबे गांव के बागीचे में उसका शव लटकता हुआ मिला। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ये हत्या है या आत्महत्या, जिसके बाद उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पूछने पर नाम और पता बदल देती थी लड़की
अभिषेक के घरवालों ने बताया कि रात में एक अनजान नंबर से एक लड़की ने फोन किया था। वह परेशान लग रही थी। अभिषेक के बारे में जानकारी ले रही थी। वह खुद को कुशीनगर की बता रही थी। हालांकि जब अभिषेक के घरवाले उसके बारे में पूछताछ करने लगे तो वह बार-बार अपना पता बदल के बता रही थी। लड़की ने सुबह पांच बजे भी परिजनों से बात की थी। उसने कहा था कि कहीं अभिषेक के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई, उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।

Latest Videos

जेब से मिले 12 हजार रुपये
अभिषेक की जेब में 12 हजार रुपये मिले। शव के पास ही उसके दोनों मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए। उसका शव प्लास्टिक की रस्सी से पेड़ पर लटका था। रस्सी नई खरीदी लग रही थी। शरीर पर मौजूद कुछ कपड़े उसके नहीं थे। पैर जमीन पर हल्का मुड़ा था।

परिवार वाले बता रहे ये कहानी
नीबी दुबे गांव निवासी श्याम दुबे का पुत्र अभिषेक दो दिन पहले खाद खरीदने के साथ ही स्कूल फीस जमा करने की बात कहकर साइकिल लेकर घर से निकला था। गुरूवार को दिन में घर फोन करके उसने अपनी फीस कार्ड, जूता और घर पर मौजूद दूसरा मोबाइल गांव से दो किमी दूर स्थित सुर्तिहवा बाबा चौराहे पर मंगाया। अभिषेक का भाई अनुराग चौराहे पर पहुंचा। इसके बाद अभिषेक को फोन करने लगा। उसका फोन बंद मिला। इसके बाद वह घर लौट आया। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो भाई व अन्य लोग उसके बारे में जानकारी करने स्कूल पहुंच गए। पता चला कि अभिषेक यहां आया ही नहीं था। परिवारीजनों ने अभिषेक के दोस्तों से संपर्क किया पर कहीं भी उसका पता नहीं चला। इसके बाद घरवालों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस में दी। 

पुलिस खंगाल रही अभिषेक की कॉल डिटेल
अभिषेक के शव के पास मिले दोनों मोबाइल को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस उसके मोबाइल का लॉक खुलवाने का प्रयास कर रही है। स्कूल और दोस्तों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। 

फेयरवेल पार्टी में नहीं दिखा था अभिषेक
अभिषेक के लापता होने के एक दिन पहले स्कूल में फेयरवेल पार्टी थी। जांच में ये बात सामने आई कि अभिषेक पार्टी में नहीं गया था। हालांकि पार्टी खत्म होने पर सहपाठी छात्रों से स्कूल के गेट पर मिला था। वहीं जांच में ये भी बात सामने आई कि अभिषेक घर से जिस साइकिल से निकला था, उसका भी कुछ पता नहीं है, लेकिन उसके साइकिल की चाबी उसकी जेब में मिली।

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस