रायबरेली में महिला को असलहा दिखा बंधक बनाकर की लूटपाट, पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Published : Aug 11, 2022, 01:37 PM ISTUpdated : Aug 11, 2022, 01:39 PM IST
रायबरेली में महिला को असलहा दिखा बंधक बनाकर की लूटपाट, पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

सार

रायबरेली में महिला को बंधक बनाकर की गई लूटपाट का वीडियो और फोटो घटना के दो दिन बाद वायरल हो रहा है। जहां एक ओर पुलिस इस मामले को झूठा बता रही है तो वहीं दूसरी ओर महिला का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने पर लगी है।

रायबरेली: यूपी में गुंडागर्दी, हत्या, लूटपाट की घटनाएं आम हो गई हैं। बदमाशों के अंदर पुलिस का भी डर नहीं दिखाई देता है। आए दिन बदमाश घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन वारदातों पर नियंत्रण लगाने के बजाय कभी-कभी पुलिस खुद इन मामलों को दबाने में लग जाती है। ऐसी ही एक वारदात रायबरेली में हुई है। जहां पर बदमाश रात में घर में घुस कर चोरी जैसी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। तो वहीं पुलिस मामले की जांच करने के बजाय दबाने में लग गई है।

बंधक बनाकर उड़ाए इतने लाख
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कक्केपुर गांव की रहने वाली सत्यलता के घर पर चोरी हुई है। सत्यकला के अनुसार, मंगलवार की रात में पति बृजेश कुमार और उनका परिवार छत पर सो रहा था। जबकि वह नीचे सो रही थी। उसी रात पांच बदमाश असलहा लेकर घर के अंदर आए और उनके मुंह में कपड़ा ठूंस कर अंदर ले गए जिसकी वजह से वो मदद के निए नहीं पुकार पाई। इतना ही नहीं बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। सत्यकला ने बताया कि बदमाशों ने लॉकर तोड़ कर जेवर सहित 2 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने उनको चारपाई से बांध दिया और पूरी रात वह उसी तरह से बंधी पड़ी रही। 

2 दिन बाद फोटो और वीडियो वायरल
पीड़िता के पति बृजेश ने जब नीचे आकर अपनी पत्नी को इस हालत में देखा तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रस्सी खोली।घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे महराजगंज CO राम किशोर सिंह और कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की जांच की है। वहीं घटना के दो दिन बाद मामले का वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है। वीडियों में महिला चारपाई में बंधी हुई दिख रही है। जहां पुलिस इस मामले को झूठा बता रही है वहीं महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है और मामले को दबाने में लगी हुई है। 

SP ने झूठा बताया मामला
वहीं इस पूरे मामले पर SP आलोक प्रियदर्शी ने बताया है कि महिला की ओर से बंधक बना कर लूटपाट करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जब घटना की जांच की गई तो महिला को तरफ से लगाया गया आरोप झूठा पाया गया। सूत्रों के अनुसार महिला का उसके पट्टीदारों से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच अनबन चल रही है। घटना से पहले 6 अगस्त को पहले पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया था।

नए एसपी के चार्ज लेते ही रायबरेली में दिनदहाड़े हुई लूट, महिला एसआई से 5 लाख रुपये लेकर चोर फरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम