भेड़िए के गले में बांधी घंटी, वन विभाग ने दी ये सजा, ग्रामीणों ने कहा नहीं थी ये उम्मीद

आरोपियों को वन विभाग से इस कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी। इसी वजह वो बेखौफ होकर यातनाएं दे रहे थे। उन्हें जरा सा भी इसका भान होता तो वे ऐसा नहीं करते। इस मामले को लेकर आसपास के इलाकों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 
 

Ankur Shukla | Published : Feb 3, 2020 6:20 AM IST

सम्भल (Uttar Pradesh)। एक भेडि़ए को पकड़कर उसके गले में घंटी बांधना चार ग्रामीणों को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने पर वन विभाग के अधिकारियों ने इन चारों लोगों के खिलाफ रजपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि रामपुर खादर में इन लोगें ने बेड़िए को पकड़ने के बाद यातनाएं दी थी। 

भेड़िए का बांध दिया था हाथ-पैर
चार लोगों ने एक भेड़िए को पकड़कर हाथ पैर बांध दिया था। इसके बाद उसके गले में घंटी बांध दी थी। भेड़िए को काफी यातनाएं देने के बाद छोड़ दिया। वहीं, किसी ने इसी वीडियो बना लिया, जिसके वायरल होने पर इसकी जानकारी अगले दिन वन विभाग को हुई। 

इस आरोप में दर्ज कराया केस
गुन्नौर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार पाठक ने टीम सहित मामले की जांच पड़ताल की। जांच में चार लोगों को वन्य प्राणी को प्रताड़ित करने का दोषी पाया गया। इस पर वन माली विजयपाल सिंह ने विभाग की ओर से नरेंद्र निवासी जमालपुर तथा रामवीर सिंह, ब्रह्मजीत व प्रेमसिंह  निवासी रामपुर खादर के खिलाफ रजपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

कार्रवाई की नहीं थी उम्मीद 
आरोपियों को वन विभाग से इस कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी। इसी वजह वो बेखौफ होकर यातनाएं दे रहे थे। उन्हें जरा सा भी इसका भान होता तो वे ऐसा नहीं करते। इस मामले को लेकर आसपास के इलाकों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 

कार्रवाई हो सकती है नजीर
वन विभाग की ये कार्रवाई उन लोगों के लिए नजीर बन सकती है जो किसी न किसी रूप में पशुओं का उत्पीडऩ करते हैं। किसी न किसी रूप में उन्हें कष्ट पहुंचाते हैं। पशु प्रेमी इस कार्रवाई से खुश हैं। उनका कहना है कि ग्रामीण इलाकों में ऐसा ज्यादा होता है।

Share this article
click me!