उन्नाव में तमंचा लेकर मंदिर के अंदर घुसा सिरफिरा, परिसर का दरवाजा बंद कर इस घटना को दिया अंजाम

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत सिद्धेश्वर मंदिर में दोपहर 12 बजे एक सिरफिरा युवक तमंचा लेकर परिसर के अंदर घुस गया। सबसे भयावह स्थिति तो तब पैदा हुई जब युवक ने खुद को अंदर से बंद कर आग लगा दी और टाइल्स, पत्थर और त्रिशूल को तोड़ दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 7:58 AM IST / Updated: Mar 24 2022, 01:32 PM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में गुरुवार यानी 24 मार्च को मंदिर में अफरातफरी मच गई। इस अफरातफरी का कारण यह था कि एक युवक हाथ में तमंचा लेकर मंदिर के अंदर घुस गया और पुजारी के साथ मारपीट करने लगा। मंदिर का पुजारी अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से बचकर भाग गया। चीखने चिल्लाने की आवाज पर मंदिर में मौजूद भक्तों में अफरा-तफरा मच गई। सबसे भयावह स्थिति तो तब पैदा हुई जब युवक ने खुद को अंदर से बंद कर आग लगा दी। इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंचा इंस्पेक्टर कोतवाली स्वाट टीम ने आधा घण्टे तक कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे तोड़े और युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट चुकी है और युवक से पूछताछ कर रही है।

सिद्धेश्वर मंदिर में मची भगदड़
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत सिद्धेश्वर मंदिर में दोपहर 12 बजे एक सिरफिरा युवक तमंचा लेकर परिसर के अंदर घुस गया।  पुजारी अमरीश गोश्वामी को मारने पीटने लगा। इसका विरोध किया तो दरवाजा बंद करने लगा, इसी बीच पुजारी मंदिर से बाहर भागा। चिल्लाने पर मंदिर में मौजूद भक्तों में भगदड़ मच गई। 

दरवाजा तोड़कर सिरफिरे को लिया हिरासत में 
मंदिर में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस किला चौकी, एक्शन मोबाइल को तत्काल रवाना किया गया। इंस्पेक्टर कोतवाली ओपी राय स्वाट टीम प्रभारी गौरव ने बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ पहुंचे। करीब आधे घंटे तक जद्दोजहद करते रहे। उसके बाद मंदिर का दरवाजा तोड़ने के बाद सिरफिरे को हिरासत में ले लिया गया। जिसके पास से एक अवैध असलहा बरामद हुआ है। 

सिरफिरे ने लगाई आग और तोड़े त्रिशूल
वहीं मन्दिर के अंदर आग लगा दी, टाइल्स, पत्थर और त्रिशूल भी तोड़ दिए। आसपास मौजूद लोगों को पुलिस ने मंदिर परिसर के बाहर किया है और बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। पकड़ा गया सिरफिरा कौन है, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है। मंदिर परिसर में रहने वाले पुजारी ने बताया कि इस व्यक्ति को मैंने पहले कभी नहीं देखा है। पुलिस समय से न आती तो वह असलहे से कुछ भी कर सकता था।

यूपी में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे योगी आदित्यनाथ, भाजपा गठबंधन की बैठक के बाद शुरू होगा कार्यक्रम

बीरभूम हिंसा: काशी के सामाजिक संगठनों ने खोला ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा, पुतला जलाकर जताया विरोध

Share this article
click me!