बाबा विश्वनाथ धाम ने शादियों को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिए क्या है पूरा मामला

बाबा विश्वनाथ मंदिर में अब शहनाइयां बजने का समय आ गया है। अब बाबा भोले के मंदिर में लोग शादी कर सकेंगे। जिसको लेकर प्रशासन ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ दिनों में इसकी शुरुआत भी हो जाएगी।

वाराणसी:  नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ अब विवाह के साक्षी भी बनेंगे। अब बाबा बोले के मंदिर में बहुत जल्द ही शहनाइयां बजने वाली है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। अगर भोले बाबा की कृपा से सब ठीक रहा तो बहुत जल्द ही इसी शुरूआत हो जायेगी। इसकी खास बात ये होगी कि कम खर्च में मंदिर प्रशासन लोगों को इसके लिए हॉल मुहैया कराएगा। इस हॉल में वैवाहिक कार्यक्रम के अलावा मुंडन और दूसरे सामाजिक काम भी हो सकेंगे।

बाबा धाम में सात फेरे लेकर शादी को बनाएंगे यादगार 
वहीं, पता ये भी चला है कि कुछ पाबंदियों के बीच धाम में लोग सात फेरे लेकर अपने विवाह को यादगार बना सकेंगे। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 'विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद लगातार सेवाओं का विस्तार हो रहा है और इसी के तहत ये विवाह और दूसरे सामाजिक कार्य भी विश्वनाथ धाम में हो सकेंगे।'

Latest Videos

सात फेरों संग जोडे को मिलेगा बाबा का आशीर्वाद
सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 'इसके लिए लोगों को कितना शुल्क देना होगा, यह आने वाले समय में तय होगा। हालांकि धाम में इसकी शुरुआत के बाद लोग अपने विवाह को न सिर्फ यागदार बना सकेंगे बल्कि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद भी जीवन के इस यादगार पल पर पा सकेंगे।'

मंदिर प्रशासन तय करेगा रेट
जानकारी के मुताबिक धाम में होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठानों का रेट मंदिर प्रशासन की ओर से तय किया जाएगा। जबकि ब्राह्मण से लेकर दूसरी व्यवस्था भी मंदिर की ओर से ही लोगों को मुहैया कराने पर मन्दिर प्रशासन विचार कर रहा है।

निजी कम्पनी के जरिए होगी बुकिंग
बाबा धाम में शादी को लेकर एक निजी कम्पनी के जरिए इसकी बुकिंग का काम किया जाएगा। इसके लिए कई सारी कम्पनियों ने रुचि दिखाई है और भी कम्पनियां इसके लिए आगे आ रही हैं।  हालांकि इन आयोजनों में डीजे के साथ और भी कई सारी पाबंदियां होंगी।  विवाह के कार्यक्रम के दौरान मेहमानों को शुद्ध भोजन ही मिलेगा। इसके अलावा कोई भी ऐसा काम नहीं होगा जो मंदिर की गरिमा के विपरीत हो।

जेल में बंद युवक का दारोगा भर्ती में हो गया चयन, मामला वायरल होने के बाद सूची से नाम हटाया गया
 बलरामपुर: नेपाल से शॉपिंग करने आईं दो किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय