विधानसभा में शिवपाल ने अखिलेश पर एक बार फिर साधा निशाना, कह दी बड़ी बात

विधानसभा में एक बार फिर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने फिर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है, इस दौरान रोज़ नए नज़ारे देखने को मिल रहे हैं और इसी के साथ नेताओं की तू-तू मै-मै देखने को भी मिल रही है। वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में को शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर इधर वाले यानी की विपक्ष मेरा साथ ले लेते तो आज ये सत्ता पक्ष की ओर बैठे होते।

क्या बोले शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि "यह सही है कि मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई और दो साल पहले 100 प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया था। अगर इन 100 प्रत्याशियों को सपा ने टिकट दिया होता तो आज सपा सत्ता में होती, लेकिन सपा ने इन्हें मौका नहीं दिया, उसकी वजह से आज ये लोग विपक्ष में बैठे हैं।"

Latest Videos

शिवपाल ने फिर की सीएम योगी की तारीफ 
शिवपाल सिंह ने एक बार फिर से सीएम योगी की तारीफ में कसीदे पढ़े है। उन्होंने कहा कि "वह ईमानदार हैं। फ्री राशन का जिक्र करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि आप राशन दीजिए, लेकिन इतना भी राशन मत दीजिए कि वह आलसी हो जाएं और काम-धाम करना ही छोड़ दें, बुजुर्गों की मदद कीजिए, लेकिन जवानों को आलसी मत बनाइए क्योंकि अगर वो आलसी हो जाएंग तो इमारत कैसे खड़ी होगी।"

नौकरशाही पर बोलते हुए शिवपाल सिंह  यादव
इसके बाद शिवपाल ने नौकरशाहों को लेकर कहा कि 'नौकरशाह आंकड़ों में आपको उलझा देते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों या विधायकों की जनता के प्रति जवाबदेही होती है, आज किसी जनप्रतिनिधि को थाने में सम्मान मिलता है क्या है? तहसीलों में क्या सुनवाई हो रही है? इस समय यूपी के अधिकारी, विधायकों के भी फोन नहीं उठाते हैं।'  आगे कहा कि अगर विधायक ने किसी की सिफारिश कर दी तो भी रिश्वत ले ली जाती है। इसमें सरकार को सुधार करने की ज़रूरत है।

मायावती ने किया था निष्कासित, पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने अब करी ज्वाइन कांग्रेस

आगरा में सार्वजनिक दीवार को धर्मस्थल का रूप देने की कोशिश, पुलिस फोर्स की गई तैनात

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश