अखिलेश यादव के करीबी राजीव राय समेत कई सपा नेताओं के घर आयकर विभाग का छापा, पुलिस फोर्स तैनात

 शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी नेता राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। राजीव राय के उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित घर पर आयकर विभाग ने रेड मारा है। वहीं लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के 'फाइनेंसरों' के आवासों पर छापामारी की है। जिसमें आगरा के मनोज यादव लखनऊ में जैनेंद्र यादव सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2021 5:16 AM IST / Updated: Dec 18 2021, 10:49 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में एक तरफ राजनीतिक दलों में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav 2022) से पहले सियासी उठापटल मची हुई है। वहीं, शनिवार को आयकर विभाग (Income tax department) ने सपा नेताओं (SP leaders) के घरों में एक साथ छापेमारी (Raid) करके खलबली मचा दी। मिली जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय (SP leader rajiv rai) के घर पर आयकर विभाग की 2 घंटे से छापेमारी चल रही है। आपको बता दें कि राजीव राय सपा के राष्ट्रीय सचिव हैं। आयकर विभाग की यह छापेमारी मऊ स्थित सपा नेता राजीव राय के घर पर हुई। 

लखनऊ समेत कई जिलों में भी हुई छापेमारी
शनिवार सुबह आयकर विभाग ने अचानक सपा नेताओं के घरों में छापेमारी शुरू कर दी। मऊ में राजीव राय के घर के साथ लखनऊ स्थित अंबेडकर पार्क के पास बने जैनेंद्र यादव  के आवास पर भी छापेमारी की गई। आपको बता दें कि आयकर विभाग ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के 'फाइनेंसरों' के आवासों पर छापेमारी की है। 

सपा नेताओं के घर के बाहर भारी फोर्स तैनात
मनोज यादव RCL ग्रुप के मालिक हैं। उनके घर के बाहर शनिवार सुबह 12 गाड़ियों के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची। घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। 2 घंटे से लगातार अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय के घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा भी शुरू हो गया है। हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। आपको बता दें कि यह छापेमारी की कार्रवाई जहाँ जहाँ चल रही हैं, वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Share this article
click me!