आगरा के चांदी कारोबारी के ठिकानों पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड, 3 करोड़ रुपए का नहीं मिला हिसाब

यूपी के आगरा में आयकर विभाग की टीम ने चांदी कारोबारी अफजल खान के प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया। बता दें कि सर्वे के दौरान पाए गए 10 करोड़ रुपए में 3 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं मिला है। चांदी कारोबारी के यहां पर  सर्वे करीब 5 घंटे तक चला।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2022 4:59 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चांदी कारोबारी के यहां पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने चांदी कारोबारी की दुकान और फैक्ट्री में छापा मारा है। बताया जा रहा है कि आयकर टीम को जांच में 10 करोड़ रुपए का स्टॉक मिला है। जांच में पाए गए 10 करोड़ रुपए में 3 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं मिला है। बीते शनिवार को आयकर विभाग ने चांदी कारोबारी अफजल खान के प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया। दोपहर ढाईं बजे से देर शाम तक हुए सर्वे में करीब 3 करोड़ रुपए की अघोषित आय मिली है।

आयकर विभाग की टीम ने एक साथ की छापेमारी
बता दें कि हाजी अफजल खान की सीएम चेंस के नाम से चांदी के आभूषणों की फर्म है। वहीं आयकर विभाग की टीम ने नाई की मंडी के नालबंद क्षेत्र की घनी बस्ती में स्थित कारखाने और किनारी बाजार स्थित दुकान व गोदाम पर एक साथ छापेमारी की गई थी। इस दौरान टीम ने सभी दस्तावेड और स्टॉक कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की है। इसका अलावा आयकर विभाग की टीम को फैक्ट्री पर करीब 6 करोड़ रुपए और किनारी बाजार में करीब 4 करोड़ रुपए का स्टॉक मिला है।

5 घंटे तक चला सर्वे 
आयकर विभाग की टीम द्वारा चांदी कारोबारी के यहां पर किया गया सर्वे करीब 5 घंटे तक चला। पांच घंटे की जांच में 3 करोड़ रुपये के स्टॉक का सही लेखा-जोखा नहीं पाया गया। बता दें कि इसमें नकदी, आभूषण और बुलियन भी शामिल हैं। चांदी कारोबारी द्वारा कच्चे माल पर टैक्स देने के बाद आभूषण बिक्री पर टैक्स में हेराफेरी के मामले की भी जांच की गई है। अपर निदेशक अमरजोत सिंह, उपनिदेशक आशिमा सहगल, पंकज कुमार और लोकेश उप्रेती के निर्देशन में इस सर्वे को अंजाम दिया गया है। सर्वे के दौरान टीम में 10 से अधिक आयकर निरीक्षक और 20 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे।

भौंक-भौंककर निकली बच्चे की जान के बाद कुत्ते को दी गई सजा-ए-मौत, ग्रामीणों ने खेत में ले जाकर मारी गोली

Share this article
click me!