चंदौली: पढ़ाई के बहाने छात्राओं से गलत हरकत करता था शिक्षक, पोल खुलने पर BSA ने लिया कड़ा एक्शन

Published : Dec 17, 2022, 06:54 PM IST
चंदौली: पढ़ाई के बहाने छात्राओं से गलत हरकत करता था शिक्षक, पोल खुलने पर BSA ने लिया कड़ा एक्शन

सार

यूपी के चंदौली में कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि पढ़ाई के दौरान शिक्षक उनके साथ अश्लील हरकत करता था। फिलहाल आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि जिले के चकिया क्षेत्र के पचवनिया स्थित कम्पोजिट विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में तैनात ‌सहायक अध्यापक पढ़ाई के दौरान शिक्षक उनके साथ अश्लील हरकतें करता हैं। छात्राओं के परिजनों को मामले की जानकारी होते ही नाराज परिजन शनिवार को स्कूल पहुंच गए। वहीं परिजनों को देख आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गया। जिसके बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

नाराज परिजनों ने किया घेराव
बता दें कि पचवनिया के कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक क्लासेज संचालिक होती हैं। विद्यालय में छात्र और छात्राएं दोनों साथ में पढ़ते हैं। वहीं इसी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर रामअवतार पाण्डेय की तैनाती की गई है। रामअवतार पांडेय पर छात्राओं को पढ़ाने के दौरान अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया गया। वहीं स्कूल पहुंचे नाराज परिजनों ने शनिवार को शिक्षकों का घेराव किया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक रामअवतार पांडेय ने आधा दर्जन छात्राओं के साथ शर्मनाक हरकत की है। 

मौके से फरार हुआ आरोपी शिक्षक
जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। मामले की जानकारी होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी सहाय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक रामअवतार पांडेय की हरकतों के चलते पहले भी उन पर कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल मामले पर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच किए जाने के बाद मामले की रिपोर्ट बीएसए को भेजी जाएगी। वहीं मामले में शिक्षक के दोषी पाने जाने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जा सकती है।

UP के 71 शहरों में GST टीम की बड़ी छापेमारी, लखनऊ-वाराणसी समेत कई जगहों से 50 करोड़ का माल किया जब्त

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार बदल रही संभल की दिशा: सुरक्षा, संस्कृति, शिक्षा और विकास का नया मॉडल
शीतलहर में योगी सरकार सक्रिय: गोरखपुर में CM योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश