छात्रा ने प्रेमी संग रची किडनैपिंग की साजिश, CCTV देख पुलिस और पिता दंग

Published : Dec 17, 2022, 05:49 PM ISTUpdated : Dec 17, 2022, 07:37 PM IST
छात्रा ने प्रेमी संग रची किडनैपिंग की साजिश, CCTV देख पुलिस और पिता दंग

सार

यूपी के मेरठ में 12वीं की छात्रा ने प्रेमी संग मिलकर अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। छात्रा ने परिवार वालों को बताया कि ट्यूशन जाते समय 2 बाइक सवार औऱ ई-रिक्शा पर सवार 5 युवकों ने चाकू की नोक पर उसको किडनैप किया था। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक छात्रा ने अपहरण की झूठी साजिश रचकर पुलिस और परिवार दोनों को गुमराह करती रही। पहले छात्रा ने अपने किडनैपिंग की कहानी गढ़ी और फिर थाने में मामले की शिकायत की। वहीं शहर में दिनदहाड़े छात्रा के किडनैप होने की वारदात से परेशान पुलिस ने जब मामले की जांच की परत दर परत मामला पुलिस के सामने खुलता चला गया। जब पुलिस ने छात्रा से सख्ती से पूछताछ की तो छात्रा ने पुलिस के सामने अपना झूठ स्वीकार कर लिया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। 12वीं में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा से अपहरण की कहानी सुन पुलिस भी हैरान रह गई। 

पिता ने दी थी थाने में तहरीर 
बता दें बीते 16 दिसंबर को छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा था कि ट्यूशन पढ़ने निकली उनकी बेटी को नई बस्ती ITI के पास से बाइक सवार 2 युवकों ने किडनैप कर लिया है। उन्होंने बताया कि बाइक सवार युवकों और ई-रिक्शा में सवार करीब 5 गुंडों ने बेटी को किडनैप कर लिया है। गुंडों ने चाकू की नोंक पर बेटी को किडनैप कर ई-रिक्शा में ले गए हैं। लेकिन माधवपुरम चौराहे पर जाम लगा होने के कारण पीड़िता ने शोर मचाना शुरूकर दिया। शोर सुन और आसपास लोगों के होने से गुंडे डर गए और मौके से भाग निकले। पीड़िता के पिता को ये कहानी उनकी बेटी ने सुनाई थी। वहीं मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस भी परेशान हो गई। आखिर कैसे बीच बाजार में चाकू की नोंक पर गुंडे छात्रा को किडनैप करने की कोशिश करते हैं।

छात्रा ने इसलिए रची थी साजिश
सिस्टम पर सवाल खड़ा होता देख पुलिस ने फौरन मामले पर एक्शन लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए। साथ ही टीपीनगर, नई बस्ती, माधवपुरम, लल्लापुरा के रास्ते भी चेक किए, जो लड़की के घर तक जाते थे। छात्रा के बताए अनुसार, पुलिस ने उसी टाइमिंग CCTV की जांच की। लेकिन इसमें कहीं भी छात्रा नजर नहीं आई। इस दौरान जब पुलिस को किडनैपिंग का कोई साक्ष्य नहीं मिला तो छात्रा और उसके पिता से पूछताछ की गई। इस दौरान छात्रा के पिता को भी बेटी पर शक हुआ तो पुलिस और पिता दोनों ने छात्रा से मामले की फिर से पूछताछ की। जब छात्रा को लगा कि उसका झूठ पकड़ा गया तो उसने स्वीकारते हुए कहा कि ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए उसने यह साजिश रची थी। 

साजिश में शामिल था प्रेमी
छात्रा ने बताया कि इस साजिश में उसका प्रेमी भी शामिल था। उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले लड़के सौरभ से उसका पिछले 4 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वह दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन उसके घर वाले उसके प्रेमी को पसंद नहीं करते हैं। इसलिए छात्रा ने प्रेमी संग जाने का मन बना लिया। उसने बताया कि किडनैपिंग की कहानी इसलिए बनाई ताकि जब वह घर से भागे तो परिवार वालों को लगे कि उसका अपहरण कर लिया गया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि ई-रिक्शें में जब वह अपने प्रेमी के साथ बैठी थी तो किसी परिचित ने उसे देख लिया था। जिसके बाद उसने ई-रिक्शा में किडनैप करने वाली कहानी अपने घरवालों को सुना दी। बेटी की करतूत सुनकर उसके पिता भी सहम गए। वहीं सीओ ब्रहमपुरी ने बताया छात्रा के पिता ने लिखित पत्र दिया है। जिसमें पिता ने अपनी गलती और बेटी द्वारा गलत सूचना दिए जाने की बात मानी है।

PCSJ की तैयारी के बहाने सीनियर वकील ने किया रेप, पीड़िता बोली- जज बनाने का सपना दिखाकर इज्जत से किया खिलवाड़

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल