'लंबू जी' तंग, सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे उनके घर

धर्मेंद्र सिंह यूपी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और उन्होंने हिन्दी विषय में एमए तक की पढ़ाई की है। उनकी आर्थिक स्थिति अभी ठीक नहीं है इसी वजह से उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

लखनऊ. देश के सबसे लंबे शख्स के रूप में गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने वाले धर्मेंद्र सिंह शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके घर पहुंचे और उनसे अपना इलाज करवाने के लिए मदद मांगी है। धर्मेंद्र ने इस दौरान मीडिया से बात की और कहा कि वे हिप्स सर्जरी के लिए सीएम से मदद मांगने आए थे। अगर सरकार उनकी मदद कर देती तो वे अपना इलाज आसानी से करवा लेते। 

8 लाख रुपए की मांगी मदद

Latest Videos

योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके लखनऊ निवास पर पहुंचे धर्मेंद्र ने 8 लाख रुपए की मदद मांगी है। हालांकि, इस दतौरान उनकी मुलाकात सीएम से नहीं हो पाई। लेकिन आवास पर स्थित अधिकारियों ने उन्हें इलाज के अनुमानित खर्च का विवरण और दूसरे डॉक्युमेंट्स के साथ दोबारा आने के लिए कहा है।

प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं धर्मेंद्र 

धर्मेंद्र सिंह यूपी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और उन्होंने हिन्दी विषय में एमए तक की पढ़ाई की है। उनकी आर्थिक स्थिति अभी ठीक नहीं है इसी वजह से उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि देश के सबसे लंबे शख्स के रूप में चर्चित धर्मेंद्र सिंह को इससे पहले की समाजवादी सरकार में पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी सम्मानित कर चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा