
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में गीडा के इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 15 में इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट में गार्ड रूम का गेट टूटकर सिक्योरिटी सुपरवाइजर पर गिर गया। इस हादसे से सुपरवाइजर की मौत हो गई है। प्लांट में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने काम को रोक दिया। जिसकी वजह से प्लांट में सिलेंडर रिफिल होना भी बंद हो गया है। होली के पहले प्लांट बंद होने से रसोई गैस सिलेंडर की कमी होनी तय है क्योंकि इस प्लांट से 17 जिलों को सिलेंडर की आपूर्ति होती है। हालांकि अधिकारियों ने दावा किया है कि बुधवार से स्थिति सामान्य हो जाएगी।
सुरक्षा केबिन का गेट खोलते ही टूटा दरवाजा
सोमवार की रात सुरक्षा केबिन का गेट खोलते समय गेट टूटकर सुपरवाइजर के ऊपर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट के कर्मचारी तत्काल उन्हें इलाज के लिए सैनिक हास्पिटल गोरखपुर लेकर गये। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। एक लड़के और एक लड़की की शादी हो चुकी है। सुपरवाइजर की मौत के बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। इससे बाटलिंग प्लांट में उत्पादन ठप हो गया है। बता दें कि नेतवार पट्टी निवासी 55 वर्षीय दीनानाथ यादव पुत्र दूबर यादव सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट में दो वर्षो से सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे।
पूरे पूर्वांचल में समस्या उत्पन्न होती
गीडा स्थित इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट से पूर्वांचल के 17 जिलों को रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति होती है। पहले सिलेंडर की आपूर्ति लखनऊ और वाराणसी के प्लांट से होती थी। ऐसे में बाटलिंग प्लांट में यदि रिफिलिंग ठप हो जाती है तो पूरे पूर्वांचल में रसोई गैस की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
विधानसभा चुनाव के दौरान बंद थी रिफिलिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान तीन मार्च को एक दिन के लिए बाटलिंग प्लांट बंद रहने के कारण गैस की रिफिलिंग नहीं हुई इसका असर अब तक आपूर्ति में दिख रहा है। कई जिलों में सिलेंडर की समस्या खड़ी हो गई है। कर्मचारियों का आरोप है कि प्लांट में कुछ दबंगों ने सुपरवाइजर की मौत के बात सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी। इतना ही नहीं कैमरे भी हटा दिए हैं।
प्लांट में हो गया था जलभराव
बारिश के मौसम में इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट में जलभराव हो गया था। इस कारण कई दिनों तक रिफिलिंग ठप हो गई थी। लखनऊ और वाराणसी से आपूर्ति दी जाती थी। बातचीत के दौरान पता चला कि प्लांट में दुखद हादसे के बाद एक दिन के लिए रिफिलिंग को बंद किया गया है। बुधवार से प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ चलेगा। सभी डिस्ट्रीब्यूटर के पास पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। सिलेंडर की कोई कमी नहीं है।
UP Exit Poll 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- पूर्ण बहुमत के साथ हो रही है वापसी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।